scorecardresearch

भारत की पहली यात्रा पर आए इजराइल के स्पीकर अमीर ओहाना ने फैलाई चारों ओर मुस्कान, ओम बिरला से मुलाकात में ऐसा क्या हुआ

दिसंबर, 2022 में इजरायल के नेसेट के स्पीकर बनने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी माने जाने वाले अमीर ओहाना की यह पहली विदेश यात्रा थी।

Israel Knesset Amir Ohana| Delhi Confidential| Lok Sabha Speaker Om Birla
नई दिल्ली में शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ इजरायल के नेसेट स्पीकर आमिर ओहाना। ( Photo- PTI)

Israel’s Knesset Speaker Amir Ohana: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ आधिकारिक चर्चा के दौरान शुक्रवार को इजरायल के नेसेट के स्पीकर अमीर ओहाना ने भारत से जुड़ी एक जानकारी साझा की, जिसके बाद चारों ओर मुस्कान फैल गई। भारत में एक इजरायली संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले अमीर ओहाना ने कहा कि इस्राइल में भारतीय यहूदी अपनी संस्कृति और परंपरा को अत्यंत भव्यता के साथ निभाते हैं। उन्होंने उन महिलाओं का उदाहरण दिया जो आज भी साड़ी और माथे पर बिंदी के साथ देखी जाती हैं।

इजरायल के नेसेट के स्पीकर बनने के बाद ओहाना की पहली विदेश यात्रा

सूत्रों ने बताया कि भारत में बहुत पहले प्रवास कर चुके यहुदियों के बारे में इजराइली स्पीकर अमीर ओहाना की यह बात सुनकर ओम बिड़ला काफी उत्साहित नजर आए। दिसंबर, 2022 में इजरायल के नेसेट के स्पीकर बनने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी माने जाने वाले अमीर ओहाना की यह पहली विदेश यात्रा थी। इसके अलावा ओहाना की यह पहली भारत यात्रा थी।

इजरायली संसदीय प्रतिनिधिमंडल से क्या बोले ओम बिरला

अमिर ओहाना के नेतृत्व में चार दिनों की भारत यात्रा पर आए इजरायली संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में ओम बिरला ने दोनों देशों की संसद के बीच मजबूत रिश्तों पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और इजरायल की संयुक्त रणनीति दुनिया को नई दिशा देगी। बिरला ने कहा कि भारत के विकास में यहूदियों ने भी सराहनीय योगदान दिया है। वहीं, भारत ने हमेशा उनकी मदद की है और सुरक्षित माहौल मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल की संसद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिलकर काम करना चाहिए।

ओहाना बोले – सभी क्षेत्रों में चमत्कारिक रूप से आगे बढ़ रहा भारत

बैठक के बाद आमिर ओहाना ने कहा कि भारत और इजरायल प्राचीन सभ्यताएं हैं। दोनों देशों के आपसी रिश्ते समय के साथ और मजबूत होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सभी क्षेत्रों में चमत्कारिक रूप से आगे बढ़ रहा है। दोनों देशों के रिश्ते ज्यादा मजबूत होने और साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने को लेकर ओहाना ने उम्मीद जताई।

Republic day 2023: 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए Israel India के साथ शामिल हुआ | Video

इससे पहले ओहाना के नेतृत्व में इजरायल के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। ओहाना विदेश मंत्री जयशंकर से भी मुलाकात करने वाले हैं।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 10:11 IST