scorecardresearch

Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी है राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा…’कपिल सिब्बल का BJP पर बड़ा आरोप, बताया और क्या-क्या है प्लान

Lok Sabha Polls 2024, Communal violence, Kapil Sibal: राज्यसभा सांसद कपिल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की प्लानिंग कर रही है।

Lok Sabha Polls 2024 | Communal violence |Kapil Sibal
Lok Sabha Polls 2024: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल। (फाइल फोटो)

Lok Sabha Polls 2024: राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार (1 अप्रैल, 2023) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया है। सिब्बल ने कहा कि 2024 में होने वाले आम चुनाव के करीब आने के मद्देनजर भाजपा सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की योजना बना रही है और पश्चिम बंगाल तथा गुजरात में हुई हालिया घटनाएं इसका ‘ट्रेलर’ हैं।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में गुरुवार (31 मार्च, 2023) रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हिंसक झड़प हुई थी। इसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। रामनवमी के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से भी हिंसा की खबरें मिली थीं।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘2024 करीब आ रहा है, ऐसे में भाजपा इन योजनाओं पर काम कर रही है-1-सांप्रदायिक हिंसा, 2- नफरती भाषण एवं सामग्री, 3-अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करना, 4-ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), निर्वाचन आयेाग का इस्तेमाल कर विपक्ष को निशाना बनाना।’’ सिब्बल ने कहा कि पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हिंसा की घटनाएं इसका ‘ट्रेलर’ हैं।

कपिल सिब्बल ने 4 मार्च, 2023 को देश में मौजूद ‘अन्याय’ से लड़ने के लिए एक नए मंच की घोषणा की थी। उन्होंने इस काम में गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं समेत सभी से उनका सहयोग करने की अपील की थी। सिब्बल ने कहा था कि वह अन्याय के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद करने के लिए ‘इंसाफ’ मंच और ‘इंसाफ का सिपाही’ नामक वेबसाइट शुरू कर रहे हैं और इस पहल में वकील अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

सिब्बल ने कहा था कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विपक्षी नेताओं और आम लोगों समेत सभी को खुला निमंत्रण है। उन्होंने अपनी पहल के लिए गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों और नेताओं से समर्थन देने का अनुरोध किया था। सिब्बल ने कहा था कि यह राष्ट्रीय स्तर का एक मंच होगा, जिसमें वकील सबसे आगे होंगे। आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की शाखाएं भी हर इलाके में अपनी विचारधारा का प्रसार कर रही हैं, जो अन्याय को जन्म देती है। हम उस अन्याय से भी लड़ेंगे।’’

कपिल सिब्बल यूपी शासन के दौरान केंद्रीय मंत्री थे। उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 15:46 IST