पीएम नरेंद्र मोदी: कुछ लोगों का सबकुछ लुट गया है, भाग्य बदलने के लिए किया फैसला
Narendra Modi In Agra Live: रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इससे पहले नवंबर 2013 में आगरा में मोदी की रैली हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की शुरुआत की। इस योजना से दुर्बल आय वर्ग को सस्ते में मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कानपुर में ट्रेन हादसे पर दुख जताया और कहा कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी। घायलों की हरसंभव मदद का आश्वासन भी पीएम ने दिया है। नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम ने कहा, ”देश का कालेधन से मुक्त कराने के लिए मैंने जो बीड़ा उठाया है, उसको सबसे ज्यादा आशीर्वाद गरीबों ने दिया है। मैं हैरान हूं मेरे देशवासी तकलीफ झेलने के बाद भी इस काम की सफलता के लिए सिर उठा रहे हैं। आपका यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा। देश सोने की तरह तप करके बाहर निकलेगा।” पीएम ने कहा, ”जिनकी पहुंच ज्यादा है, आज उन सबको एक-एक पाई का हिसाब देना पड़ रहा है। अभी तो 20 तारीख हुई है, 5 लाख करोड़ से ज्यादा रकम लोगों ने आकर बैंकों में जमा की है।”
नोटबंदी का फैसला लागू होने के बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार के फैसले का विरोध कर रही है और पीएम मोदी से फैसला वापस लेने की मांग कर रही हैं। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां महत्वाकांक्षी आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के शुभारंभ की घोषणा भी करेंगे। इसके योजना के तहत मोदी सरकार 2022 तक गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों को आवास मुहैया कराएगी।
रैली के व्यवस्थापक नवीन जैन ने बताया कि भीड़ जुटाने के लिए हर प्रयास किए गए हैं। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इससे पहले नवंबर 2013 में आगरा में मोदी की रैली हुई थी। गौरतलब है कि यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है।
यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए टिकट के दावेदारों को रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए कहा गया है।
ये उत्तर प्रदेश के लोगों की शान है कि उन्होंने बिकाऊ इंसान को नहीं चुना है। : पीएम मोदी
जन-धन खातों का दुरुपयोग करने वाले पापियों को बख्शा नहीं जाएगा।: पीएम मोदी
जो आज मुझे सवाल पूछ रहे हैं, उनके राज में परिवार के मुखिया भूखों मर रहे थे। : पीएम नरेंद्र मोदी
ये 500 व 1000 की नोटें बंद करने के कारण आपको असुविधा हुई है, लेकिन कुछ लोगों की सारी जिंदगी तबाह हो जाए, ऐसा उन लोगों को दंड दिया है मैंने। : पीएम मोदी
जिनकी पहुंच ज्यादा है, आज उन सबको एक-एक पाई का हिसाब देना पड़ रहा है। अभी तो 20 तारीख हुई है, 5 लाख करोड़ से ज्यादा रकम लोगों ने आकर बैंकों में जमा की है। : पीएम मोदी
आपका यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा। देश सोने की तरह तप करके बाहर निकलेगा। : पीएम मोदी
मैं हैरान हूं मेरे देशवासी तकलीफ झेलने के बाद भी इस काम की सफलता के लिए सिर उठा रहे हैं। :पीएम
देश का कालेधन से मुक्त कराने के लिए मैंने जो बीड़ा उठाया है, उसको सबसे ज्यादा आशीर्वाद गरीबों ने दिया है। : पीएम मोदी
अगले तीन सालों में एक करोड़ घर बनाए जाने का लक्ष्य है। : पीएम नरेंद्र मोदी।
करोड़ों घर बनाने हैं, बनाने के लिए कारीगर लगेंगे। बेराेजगारों को रोजगार मिलेगा, सरकार ने पिछले कुछ महीनों में राजमिस्त्री बनाने के लिए लोगों को ट्रेनिंग देने का बड़ा कार्यक्रम चलाया है। : पीएम नरेंद्र मोदी
घर सिर्फ चार दीवारें नहीं, सच्चे अर्थ में घर बनाने का काम आज से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रारंभ हो रहा है। : पीएम नरेंद्र मोदी
इलाके के लाेगों की जरूरतों के आधार पर घर बनाए जाएंगे। : पीएम नरेंद्र मोदी
2022 तक हर हिंदुस्तानी का घर हो, इसलिए मैं काम कर रहा हूं। : पीएम नरेंद्र मोदी
केंद्र सरकार की तरफ से कानपुर रेल हादसे की पूरी जांच होगी। : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं।
UP: PM Narendra Modi at the launch of Pradhan Mantri Awas Yojana in Agra pic.twitter.com/giGBmITW04
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
PM Narendra Modi at the launch of Pradhan Mantri Awas Yojana in Agra pic.twitter.com/A5Hps8hpNM
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना लॉन्च कर दी।
PM Narendra Modi to speak at the launch of Pradhan Mantri Awas Yojana in Agra pic.twitter.com/9PssK2GNwB
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
PM Narendra Modi reaches Agra (Uttar Pradesh) to address a public rally pic.twitter.com/wH5hT7zbNh
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।
पीएम मोदी का संबोधन खत्म हुआ।