आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) 02 नवंबर 2025 LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी कहते हैं- BJP ने आपको सस्ता डाटा दिया है ताकि आप रील देखें और रील बनाएं। लेकिन जब आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखते हैं, तो इंटरनेट का पैसा अंबानी को मिलता है। पूरा का पूरा फायदा अंबानी का होता है। नरेंद्र मोदी वोट के लिए स्टेज पर डांस भी कर देंगे।चुनाव के दिन तक जो भी आप कहेंगे, नरेंद्र मोदी वो कर देंगे। क्योंकि चुनाव के बाद वो सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए काम करेंगे।” राहुल गांधी ने आगे कहा, “बिहार के लोग पलायन कर दूसरे प्रदेशों में जाते हैं। वहां वे मेहनत करते हैं और उन राज्यों के विकास में योगदान देते हैं। अगर बिहार के लोग अपने खून-पसीने से दुबई जैसा शहर बना सकते हैं तो वे बिहार को क्यों नहीं बना सकते। ऐसा इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि यहां की BJP-JDU सरकार ने लोगों को मौका ही नहीं दिया। हमारी UPA सरकार ने नालंदा जैसे बेहतरीन विश्वविद्यालय को फिर से खड़ा करने का काम शुरू किया, लेकिन यहां की सरकार ने सब चौपट कर दिया। आज पेपरलीक ने बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।”

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट काम के साथ…

08:58 (IST) 2 Nov 2025

प्रशासन पूरी तरह से एकतरफा कार्रवाई कर रहा- दुलारचंद यादव के पोते

दुलारचंद यादव के पोते ने कहा, “प्रशासन पूरी तरह से एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। फिर भी, हम अपने सभी भाइयों से अपील करते हैं कि वे कोई भी ग़लत या जल्दबाजी में कदम न उठाएं। हमने 24 घंटे का अल्टीमेटम इसलिए दिया क्योंकि प्रशासन ने जो हो रहा था उसे नज़रअंदाज़ कर दिया। अनंत सिंह पूरे इलाके में खुलेआम घूम रहे थे। एक मामले में आरोपी होने के बावजूद, वे खुलेआम प्रचार कर रहे थे, और प्रशासन ऐसे बर्ताव कर रहा था जैसे उन्हें कुछ दिखाई ही न दे। अगर बिहार में अभी चुनाव नहीं होते, तो ये सब कुछ नहीं होता। ये घटनाएं चुनावों की वजह से हो रही हैं। इसलिए चुनाव आयोग भी दोषी है, और पटना एसएसपी भी। जब पटना एसएसपी को पहले से ही पता था कि इस इलाके में ‘बाहुबली’ बड़ी संख्या में हैं, तो पर्याप्त पुलिस बल क्यों नहीं तैनात किया गया?”

08:42 (IST) 2 Nov 2025

सांसद तेजस्वी सूर्या ने विरोध प्रदर्शन किया

कर्नाटक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आर अशोक, सांसद तेजस्वी सूर्या सहित भाजपा नेताओं ने ‘लालबाग बचाओ, बेंगलुरु की रक्षा करो’ नारे के तहत सुरंग सड़क परियोजना के खिलाफ लालबाग में विरोध प्रदर्शन किया।

08:27 (IST) 2 Nov 2025

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर क्या बोले पटना डीएम

पटना में आज पीएम मोदी के रोड शो पर पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, “सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासनिक दृष्टि से, हर आवश्यक सुरक्षा और एहतियाती कदम उठाए गए हैं। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे कार्यक्रम पर सीसीटीवी के जरिए कड़ी नजर रखी जाएगी। कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्यक्रम सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।”

08:26 (IST) 2 Nov 2025

नीतीश कुमार एनडीए उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार कर रहे- अरुण भारती

लोजपा (रामविलास) सांसद और बिहार चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी अरुण भारती कहते हैं, “किसी ने किसी को हाईजैक नहीं किया है। नीतीश कुमार जी हमारे एनडीए उम्मीदवारों के साथ-साथ गठबंधन सहयोगियों के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने महुआ से हमारे उम्मीदवार संजय सिंह के लिए एक कार्यक्रम में शिरकत की – वीडियो सोशल मीडिया पर सभी के देखने के लिए उपलब्ध है।”

08:25 (IST) 2 Nov 2025

आज मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया- डीएम त्यागराजन एसएम

पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, “घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया है। हम पिछले 48 घंटों से दिन-रात कैंप कर रहे हैं। स्थिति अब बिल्कुल सामान्य है। चूंकि यह चुनाव प्रक्रिया से संबंधित है, इसलिए हमने हर एंगल से इसकी गहन जांच की। इसमें शामिल सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कल 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और आज मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने पहले ही उन लोगों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कार्रवाई की है जो चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।”