Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress Jairam Ramesh) ने मोदी सरकार (Modi Government) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पर (Mansukh Mandaviya) शुक्रवार (13 जनवरी, 2023) को एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है। जयराम रमेश ने पूछा कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन ओमिक्रॉन सब वैरिएंट को लेकर कोई प्रोटोकॉल नहीं?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Congress Jairam Ramesh) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावियो को टैग करते हुए लिखा, ‘ये क्या? भारत जोड़ो यात्रा को भटकाने के लिए भाजपा सांसदों के पत्रों के आधार पर 20 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखने के बाद आपने ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 से निपटने के लिए कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया!’
जयराम रमेश ने आगे लिखा कि मोदी सरकार कुछ सीरियस करने की बजाय कोविड का राजनीतिकरण कर रही है।
मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को यात्रा स्थगित करने के लिए लिखा था पत्र
बता दें, दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने के लिए 20 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी। मंडाविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो तो भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए।
मंडाविया के पत्र के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा था निशाना
मंडाविया के इस पत्र के बाद राजनीति तेज हो गई थी। इसके तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था कि इन्होंने अब नया आइडिया निकाला है। मुझे लेटर लिखा है। यात्रा बंद करो, क्योंकि कोविड आ रहा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं। मास्क पहनो, यात्रा बंद करो, कोविड फैल रहा है। हिंदुस्तान की शक्ति से, सच्चाई से ये लोग डर गए हैं।
राहुल गांधी ने कहा था कि यह भी मत सोचो कि ये दिन बहुत दूर है। ये दिन दूर नहीं है। ये दिन आने वाला है, जिस दिन ये देश फिर मिलकर भाईचारे के साथ, मोहब्बत के साथ एकसाथ आगे बढ़ेगा। हम तोड़ने नहीं देंगे, जितनी कोशिश करनी है करो, पर हम इस देश को तोड़ने नहीं देंगे। ये जो यात्रा है कश्मीर तक जाएंगी। बता दें, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।