लालू यादव का नीतीश व BJP सरकार पर हमला, कहा- ‘एक गिरगिटिया दूसरा खिटपिटिया, कुल मिला के शासन घटिया’
लालू यादव के ट्विटर हैंडल से ट्विट किया गया है कि, 'एक गिरगिटिया दूसरा खिटपिटिया...कुल जोड़ मिला के शासन घटिया।' इस ट्वीट को बिहार के सीएम व डीप्टी सीएम पर तंज के रूप में देखा जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे राज्य में सियासी बयान तीखे होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर बिहार के बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने इस ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार को रंग बदलने वाला गिरगिट बताया है।
लालू ने गिरगिट से की तुलना: दरअसल, लालू यादव के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा है- “एक गिरगिटिया दूसरा खिटपिटिया…कुल जोड़ मिला के शासन घटिया।” इस ट्वीट को बिहार के सीएम नीतीश कुमार व डीप्टी सीएम सुशील मोदी पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। लालू ने नीतीश की तुलना गिरगिट से करते हुए बताया है कि नीतीश कुमार राजनीति में रंग बदलते रहते है। साथ ही सुशील मोदी को खिटपिटिया (झगड़ा-फसाद लगाने वाला) बतायया है।
Hindi News Today, 5 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक गिरगिटिया दूसरा खिट्टपिट्टिया
कुल जोड़ मिला के शासन घटिया“दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश”: गौरतलब है कि लालू ने शनिवार (4 दिसंबर) को ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला था। उन्होंने बिहार कि जनता से नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की अपील करते हुए लिखा था कि, “दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश।” बता दें कि लालू यादव इन दिनों चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं। लेकिन उनके अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट होते रहते हैं।
जेडीयू ने कसा तंज: बता दें कि जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर युद्ध शुरू हो गया है। पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगाकर जेडीयू ने लालू यादव के कार्यकाल पर सवाल उठाए गए है। साथ ही कुछ चारा घोटाले, बाढ़ और हिंसा की तस्वीर के साथ लालू और राबड़ी की फोटो लगी है जबकि जेडीयू के कार्यकाल में बिहार में हुए विकास के कार्यों के साथ नीतीश कुमार की फोटो लगाई गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।