scorecardresearch

Rahul Gandhi Disqualified: ‘आप सीधे बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे’, जानिए किस सवाल पर भड़क गए राहुल गांधी

Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए, मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक है। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है।

Modi Surname Case | Rahul Gandhi disqualified|
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। (फोटो सोर्स: ANI)

Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार शनिवार (25 मार्च, 2023) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही पीएम मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों पर भी सवाल खड़े किए। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि उनके द्वारा ‘मोदी सरनेम’ पर की गई टिप्पणी को भाजपा ने ओबीसी का अपमान बताया है। इस पर आप का क्या कहना है? पत्रकार के इस सवाल पर राहुल गांधी बिफर गए और कहा आप भाजपा के लिए इतना डायरेक्टरी क्यों काम कर रहे हैं। थोड़ा घूमघाम कर सवाल पूछिए। इतना दबाव में काम मत करो। हवा निकल गई।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए, मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक है। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है। भाजपा ध्यान को भटकाने का काम करती है, कभी OBC की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी।

वहीं एक अन्य पत्रकार ने राहुल से पूछा- भाजपा के लोग बार-बार कहते हैं कि आपने विदेश में जाकर जो भाषण दिया, उसके लिए आप माफी क्यों नहीं मांग लेते? कोर्ट ने भी आपसे माफी मांगने के लिए कहा था। इस पर आप क्या सोचते हैं। इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी सोचता है कि मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता। गांधी डरता नहीं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद में दिया गया मेरा भाषण हटा दिया गया और बाद में मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक विस्तृत उत्तर लिखा। कुछ मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी। लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। मैं पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते पर सवाल उठाता रहूंगा। इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्विट कर लिखा था, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा अडानी के मुद्दे को लेकर ध्यान भटकाना चाहती है। राहुल गांधी अड़े हुए हैं कि कंपनियों में 20,000 करोड़ कैसे डाले गए? इस सवाल का जवाब वे लेकर रहेंगे चाहे सदस्यता रद्द करें, माफी मांगने की बात करें या आरक्षण का मुद्दा लाएं…अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग के नहीं हैं क्या? लालू यादव, तेजस्वी यादव, भूपेश बघेल पिछड़े वर्ग के नहीं हैं क्या? सभी को भाजपा ने परेशान कर रखा है।

राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदत के मुताबिक भटकाने की कोशिश की, गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला। राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण पर सजा हुई है। आज उन्होंने कहा कि ‘मैं सोच समझ कर बोलता हूं’ मतलब 2019 में जो राहुल गांधी ने बोला था वे सोच समझ कर बोला थे।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 14:58 IST
अपडेट