कुवैत (Kuwait) की एक महिला इलाज के लिए भारत आई थी पर वह पिछले महीने कोलकाता (Kolkata) से लापता हो गई थी। इस हफ्ते उन्हें पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में देखा गया था। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी कि महिला बॉर्डर पार कर बांग्लादेश पहुंच गयी थी।
भारत पहुंची कुवैती महिला पहुंची बॉर्डर पार
पूरी जांच के बाद कोलकाता पुलिस ने कुवैती दूतावास को सूचित किया कि महिला एक पुरुष के साथ बांग्लादेश जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया, “जानकारी सामने आने के बाद कुवैती दूतावास ने बांग्लादेश से मदद मांगी और महिला सोमवार को उस देश के एक घर से मिली। वहां की पुलिस ने उसे कुवैती अधिकारियों को सौंप दिया है।”
Kolkata: छोटे भाई के साथ जू देखने गयी थी, वहां से लापता
31 वर्षीय महिला 20 जनवरी 2023 को अपने छोटे भाई के साथ कोलकाता आई और पूर्वी कोलकाता के एक फाइव स्टार होटल में रुकी थी। वह एक प्राइवेट अस्पताल में त्वचा संबंधी कुछ समस्याओं का इलाज करा रही थी। अधिकारी ने बताया वह अपने छोटे भाई के साथ 27 जनवरी को अलीपुर चिड़ियाघर गई थी, जहां से वह लापता हो गई। उसके भाई ने अलीपुर थाने में महिला के लापता होने की जानकारी दी। महिला के मोबाइल फोन में कुवैत की सिम थी इसलिए उससे उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू किए।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में महिला एक पुरुष के साथ पीले रंग की टैक्सी में बैठती नजर आई। हमने टैक्सी चालक को खोजा, जिससे पता चला कि वे मार्क्विस स्ट्रीट के पास उतर गए थे। उन्होंने बताया कि वहां से उन्होंने दूसरी टैक्सी ली और पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में बनगांव के पास बांग्लादेश की सीमा पर पहुंचे।
कोलकाता से पहुंची बांग्लादेश
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उन्हें भारतीय क्षेत्र में नहीं देखा गया। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुरुष की एक तस्वीर मिली जो संभवत: बांग्लोदश का निवासी है। पुलिस ने बताया कि इसके बाद बांग्लादेश के उस व्यक्ति के खिलाफ रेड अलर्ट जारी किया गया। अलीपुर थाने और कोलकाता पुलिस के एंटी-राउडी सेक्शन के कर्मचारियों ने अपने सूत्रों से बात की। इस बात की पुष्टि होने के बाद कि वो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर चुके हैं, पुलिस ने नई दिल्ली में कुवैत दूतावास को सूचित किया।