scorecardresearch

Bihar Election: कुमार विश्वास ने ‘खास’ मूली का शेयर किया फोटो, बोले यूजर्स- शाम तक साफ हो जाएगा कौन किस खेत की मूली

बिहार में वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में अभी किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर मूली का फोटो शेयर किया तो इसपर लोगों ने मजे लिए। बिहार चुनाव को लेकर कही कई मजेदार बातें।

bihar election, kumar vishwas
बिहार चुनाव परिणाम, कुमार विश्वास ने पोस्ट की मूली की तस्वीर।

बिहार में वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर मूली की तस्वीर शेयर की। इसके बाद यूजर उसपर मजेदार कॉमेंट करने लगे। कुमार ने लिखा, ‘ये मूली नहीं है मामूली शुद्ध ऑर्गेनिक मिट्टी में, शुद्ध गिर गाय के खाद से अभिसिंचित! दोनों पक्षों को सादर समर्पित।’

उनके इस पोस्ट के बाद लोगों ने टिप्पणियां शुरू कीं एक यूजर ने लिखा, ‘शाम तक पता चल जाएगा यह किसके लिए तीखा है और किसके लिए मीठा।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सब पता चल जाएगा कि कौन किस खेत की मूली है।’

बिहार में सभी 243 सीटों पर रुझान आ गए हैं। इस बार तस्वीर साफ होने में समय लग रहा है। उम्मीद है कि शाम 3 बजे तक स्थिति क्लियर होने लगेगी। दरअसल कोविड की वजह से एक साथ ज्यादा ईवीएम नहीं खोले जा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया में समय लग रहा है। शाम को पूरे परिणाम आने में पहले से ज्यादा समय मिल सकता है।

Bihar Election Results Live Blog 

 

अनिल त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मेरा ख्याल है कि समुद्र मंथन के पश्चात इस अमृत तुल्य वस्तु को पाकर दोनों ही पक्ष संतुष्ट हो जाएंगे।’ गोपाल देवड़ा ने लिखा, ‘कविराज अकेले ही खायेंगे, या जनता का भी हक है इस पर?’ मुमुक्षु ने लिखा, ‘कविवर गाय के गोबर का बखान मत करिए..हिंदुत्व फ़ासीवादी का टैग लग जाएगा…’

पढें Bihar Assembly Election 2020 Schedule (Biharassemblyelection2020schedule News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 10-11-2020 at 10:51 IST
अपडेट