बिहार में वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर मूली की तस्वीर शेयर की। इसके बाद यूजर उसपर मजेदार कॉमेंट करने लगे। कुमार ने लिखा, ‘ये मूली नहीं है मामूली शुद्ध ऑर्गेनिक मिट्टी में, शुद्ध गिर गाय के खाद से अभिसिंचित! दोनों पक्षों को सादर समर्पित।’
उनके इस पोस्ट के बाद लोगों ने टिप्पणियां शुरू कीं एक यूजर ने लिखा, ‘शाम तक पता चल जाएगा यह किसके लिए तीखा है और किसके लिए मीठा।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सब पता चल जाएगा कि कौन किस खेत की मूली है।’
बिहार में सभी 243 सीटों पर रुझान आ गए हैं। इस बार तस्वीर साफ होने में समय लग रहा है। उम्मीद है कि शाम 3 बजे तक स्थिति क्लियर होने लगेगी। दरअसल कोविड की वजह से एक साथ ज्यादा ईवीएम नहीं खोले जा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया में समय लग रहा है। शाम को पूरे परिणाम आने में पहले से ज्यादा समय मिल सकता है।
Bihar Election Results Live Blog
ये मूली नहीं है मामूली शुद्ध ऑर्गेनिक मिट्टी में, शुद्ध गिर गाय के खाद से अभिसिंचित! दोनों पक्षों को सादर समर्पित #BiharElectionResults pic.twitter.com/x7f4uCzwgl
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 10, 2020
वाह शुद्धता की पहचान kv कुटीर का सामान, शुद्धता बिखरी पड़ी है , स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा है,पर आज तक ये समझ नहीं आया कि आपका पलड़ा आखिर किस दल किस विचारधारा या किस नेता की तरफ तरफ ज्यादा झुका हुआ हैहमेशा एक संतुलित बात रखकर निकल जाते हैं,पता ही नहीं चलता किसे चाहते हैं,
— नीतू शर्मा (@NeetuSh92264941) November 10, 2020
अनिल त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मेरा ख्याल है कि समुद्र मंथन के पश्चात इस अमृत तुल्य वस्तु को पाकर दोनों ही पक्ष संतुष्ट हो जाएंगे।’ गोपाल देवड़ा ने लिखा, ‘कविराज अकेले ही खायेंगे, या जनता का भी हक है इस पर?’ मुमुक्षु ने लिखा, ‘कविवर गाय के गोबर का बखान मत करिए..हिंदुत्व फ़ासीवादी का टैग लग जाएगा…’