scorecardresearch

बनने के बाद सरकार जनता का बनाती है- कुमार विश्वास का ट्वीट, लोग करने लगे मजेदार कमेंट्स

कुमार विश्वास ने लिखा कि जनता सरकार बनाती है और फिर सरकार जनता की बनाती है। इस पोस्ट के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे।

dr kumar vishwas
डॉ. कुमार विश्वास की कुटीर की तस्वीर। क्रेडिट- ट्विटर हैंडल, कुमार विश्वास

मशहूर कवि कुमार विश्वास राजनीति को भले ही अलविदा कह चुके हों लेकिन वह अकसर सियासत पर तंज कसते रहते हैं। इसी तरह ट्विटर पर जब एक यूजर ने लिखा कि सरकार को जनता बनाती है तो इसपर कुमार विश्वास ने कहा, बनने के बाद सरकार जनता का बनाती है। बता दें कि कोरोना काल में भी कुमार विश्वास काफी सक्रिय थे और लोगों की मदद करने के लिए प्रयास कर रहे थे। उस वक्त भी उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया था।

डॉ. विश्वास के इस पोस्ट पर बहुत सारे लोग प्रतिक्रिया देने लगे। संदीप सांगवान नाम के यूजर ने लिखा, ‘जनता एक दिन वोट डालती हैं उसमें भी इन नेताओं ने जात पात, ऊंच नीच की खाई खोद रखी हैं जिसको हम जैसे मूर्ख उसे न देने की बजाए उसे अपनी तकदीर का नाम देते हैं और उसी सोच के साथ वोट डाल कर अपनी रोजी रोटी की तलाश में निकल लेते हैं।’

जब तीरथ सिंह रावत ने जींस पर किया था कमेंट तो कुमार विश्वास ने भी किया तंज

प्रवीण चतुर्वेदी ने लिखा, ‘सर जब आप राजनीती में थे तब ऐसे कहते थे ? या “हैं लोग अलग तरह की राजनीति करने आये है ” कहते थे ? ये अलग तरह की राजनीति ही आत्ममुग्ध बौने को और टिकट वाले गुंडे को जन्म दिया।’

एक अन्य यूजर ने जब कहा, अब जल्दी आप पाठ्य पुस्तकों में भी आ जाइए तो डॉ विश्वास ने लिखा, पाठ्य पुस्तक सरकारें बनाती हैं इसलिए उनमें कभी नहीं आ सकेंगे। अप्रत्यक्ष रूप से केजरीवाल पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, एक प्रदेस में आप की भी सरकार है। उसके राजा आपके बड़े भाई हैं। वह तो ला सकते हैं आपको किताबों में। पूरा फायदा लिया है उन्होंने आपसे।

नेताओं पर वह अकसर टिप्पणी करते रहते हैं। टीवी डिबेट का जिक्र करते हुए हाल ही में उन्होंने कहा था, अरसे बाद कुटिर से घर गया था और दो-तीन दिन टीवी देखा। चैनलों पर चोंच लड़ा रहे नेताओं को देखकर कहा ही नहीं कि 2 महीने पहले ये लोग जनता के दर्द से बेपरवाह छिपे हुए थे। जनता फिर भी उनपर फिदा है। तो वे लोग कौन थे जिनके लिए मैं रात दिन मर रहा था।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 03-07-2021 at 18:44 IST
अपडेट