scorecardresearch

बाल बाल बचे केन्‍द्रीय मंत्री किरन रिजीजू, चॉपर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

किरन रिजीजू को ले जा रहे हैलीकॉप्‍टर को हिंडन एयरबेस पर आपात परिस्थितियों में उतारा गया।

Kiren Rijiju Tweets, Kiren Rijiju Hindu, Hindu Population Kiren Rijiju, India Minority Population, Arunachal Pradesh Hindu Population
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू (फाइल फोटो)

केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री किरन रिजीजू मंगलवार को हादसे का शिकार होते होते बाल बाल बचे। रिजीजू को ले जा रहे हैलीकॉप्‍टर को हिंडन एयरबेस पर आपात परिस्थितियों में उतारा गया। इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार हैलीकॉप्‍टर को तकनीकी खामी के चलते उतारना पड़ा।

पढें अपडेट (Newsupdate News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-02-2016 at 13:49 IST
अपडेट