केरल में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां घूमने आई एक पर्यटक और उसका ट्रेनर पैराग्लाइडिंग करते हुए, एक 50 फुट ऊंचे बिजली के पोल पर फंस गए। 2 घंटे तक खंभे पर लटकते रहने के बाद दोनों को नीचे उतारा जा सका। दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
2 घंटे तक 50 फुट ऊंचे बिजली के पोल पर लटके रहे
यह घटना मंगलवार (7 मार्च, 2023) की है, जब केरल के वर्कला समुद्र तट पर रोमांचकारी पर्यटन तमिलनाडु की एक पर्यटक के लिए तब दुखद अनुभव बन गया, जब वह और उसका पैराग्लाइडिंग ट्रेनर 50 फुट से अधिक ऊंचे एक पोल पर फंस गए। करीब दो घंटे तक लटके रहने के बाद उन्हें बचाया जा सका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पैराग्लाइडिंग करते हुए पैराशूट बिजली के पोल में उलझ गया।
खंभे के नीचे बिछाए गए गद्दे और जाल
पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग के पास उन्हें बचाने के लिए उतनी ऊंची सीढ़ी नहीं थी। ऐसे में दोनों को बचाने के लिए खंभे को नीचे झुकाने की योजना बनाई गई। एहतियात के तौर पर खंभे के नीचे गद्दे और जाल बिछाए गए। पुलिस ने बताया कि बाद में महिला और पैराग्लाइडिंग ट्रेनर को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों को वर्कला के तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक वर्कला का है और महिला तमिलनाडु के कोयम्बटूर की रहने वाली है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दोनों को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची थीं, लेकिन उन तक पहुंचने के लिए दमकल विभाग के पास उतनी लंबी सीढ़ी नहीं थी। यह वजह रही कि दोनों करीब दो घंटे तक पोल पर लटके रहे।
पैराग्लाइडिंग के दौरान पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। पिछले साल पैराग्लाइडिंग के दौरान दो हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। ये दोनों हादसे एक ही दिन हुए थे। गुजरात के मेहसाणा जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान दक्षिण कोरिया के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र के 30 साल के एक शख्स की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई थी। यह हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में हुई थी।