Kerala Lottery Today Results 23.03.2020: केरल राज्य में आज खेली जाने वाली Win Win W-557 लॉटरी को स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर यह फैसला लिया है। हालांकि, लॉटरी विभाग ने यह जानकारी भी जारी की है कि स्थगित की गई लॉटरी के रिजल्ट कब जारी किए जाएंगे। विभाग ने फिलहाल के लिए 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक खेली जाने वाली लॉटरी को स्थगित किया है।
लॉटरी की नई तारीखें देखने के लिए यहां क्लिक करें
ताजा जानकारी मिलने तक देशभर में कोरोना वायरस से ग्रसित मामलों की गिनती 415 पहुंच चुकी है जिसमें से 37 मामले केरल राज्य के हैं। देश के अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है जिसके चलते अनिवार्य सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसी के चलते केरल लॉटरी को 31 मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Coronavirus in India LIVE Updates: देश में कोरोना के केस बढ़कर हुए 415
Highlights
विजयन यहां एक COVID19 की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "कुल 44,390 लोग पूरी तरह से निगरानी में हैं, जिनमें से 44,165 अपने घरों में 225 लोग अस्पतालों में हैं।"
ब्रिटेन से आए पांच विदेशी पर्यटकों को एर्नाकुलम में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि कासरगोड से छह और पलक्कड़ से एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। राज्य में जरूरी सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सामान्य सेवाएं फिलहाल बंद हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि शुक्रवार को पांच ब्रिटिश लोगों सहित 12 लोग एक ही दिन में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही केरल में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 37 हो गई, जबकि 44,000 से अधिक लोगों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है।