scorecardresearch

शिवसेना मामले की सुनवाई देखने SC पहुंचीं केन्या की पहली महिला चीफ जस्टिस, LGBTQ को लेकर दे चुकी हैं ऐतिहासिक फैसला

केन्या की पहली महिला चीफ जस्टिस मार्था कूम अपने देश में LGBTQ को मान्यता मिलने के ऐतिहासिक फैसले का हिस्सा रही हैं। वे उस बेंच में शामिल थीं, जिसने LGBTQ को मान्यता दी थी।

Supreme Court
भारत के सुप्रीम कोर्ट पहुंची केन्या की चीफ जस्टिस मार्था कूम (फोटो- इंडियन एक्सप्रेस)

केन्या की पहली महिला चीफ जस्टिस मार्था के कूमे मंगलवार (14 मार्च, 2023) को सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े एक मामले की सुनवाई में शामिल हुईं। जब वे कोर्ट पहुंची तो बेंच शिवसेना मामले की सुनवाई कर रही थी। जस्टिस कूमे के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया न्यायाधीश डीवाई चंद्रडचूड़ समेत सभी जजों और वकीलों ने उनका स्वागत किया।

कोर्ट में बेंच के साथ बैठकर देखी शिवसेना मामले की सुनवाई

जस्टिस कूमे अपने देश में LGBTQ अधिकारों को मान्यता मिलने के ऐतिहासिक फैसले का हिस्सा रही हैं। वे उस बेंच में शामिल थीं, जिसने LGBTQ के अधिकारों को मान्यता दी थी। सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना मामले की सुनवाई कर रही बेंच के साथ जस्टिस कूमे ने बैठकर कोर्ट की कार्यवाही देखी।

भारत के संवैधानिक कानून से संबंधित मुद्दों पर भी लिख चुकी हैं जस्टिस कूमे

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, “हम अपने बीच मुख्य न्यायाधीश मार्था के कूमे को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वह केन्या के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं।”

चीफ जस्टिस ने केन्या की मुख्य न्यायाधीश की उपलब्धियों को लेकर अदालत के सदस्यों को बताया। उन्होंने कहा कि जस्टिस कूमे की उपलब्धि सिर्फ यही नहीं हैं कि वह केन्या की चीफ जस्टिस हैं, बल्कि वे ऐसी न्यायाधीश हैं, जिन्होंने भारत में संवैधानिक कानून से संबंधित मुद्दों सहित अन्य विषयों पर व्यापक रूप से लिखा है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जस्टिस मार्था कूमे ने एक निर्णय लिखा था कि केन्या में बुनियादी संरचना सिद्धांत किस हद तक लागू होगा। वह उस बेंच का भी हिस्सा थीं, जिसने केन्या में एलजीबीटीक्यू अधिकारों को मान्यता देने का फैसला किया था।

केन्याई मुख्य न्यायाधीश के साथ आया प्रतिनिधिमंडल

उन्होंने कहा, “लंच के दौरान हमने केन्याई मुख्य न्यायाधीश को शिवसेना के मौजूदा मामले के बारे में जानकारी दी।” इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और महेश जेठमलानी भी अदालत कक्ष में थे, उन्होंने भी बार की ओर से केन्याई मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया। CJI ने न्यायमूर्ति कूमे के साथ आए प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों का भी स्वागत किया।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 15-03-2023 at 09:05 IST
अपडेट