कर्नाटक में कांग्रेस विधायक का कबूलनामा, 12 किमी पाइपलाइन के लिए मंत्री पीटी परमेश्वर नाइक ने मांगी कमीशन, काम रुकवाने की दी थी धमकी
विधायक के इस कबूलनामे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वह जनता के बीच मौजूद हैं।

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक भीमा नाइक ने अपनी ही पार्टी के मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। विधायक ने दावा किया कि मंत्री ने पीटी परमेश्वर नाइक ने 12 किमी पाइपलाइन के लिए 150 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंत्री ने काम रुकवाने तक की धमकी भी दी।
विधायक के इस कबूलनामे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वह जनता के बीच मौजूद हैं। वह कहते हैं ‘बीते दिनों जब एक कांट्रेक्टर ने 150 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए कांग्रेस मंत्री पीटी परमेश्वर नाइक से मुलाकात की तो उन्होंने इसके लिए कमीशन की मांग की। उनके विधानसभा क्षेत्र में आने वाले हड़गली से गुजरने वाली 12 किलो मीटर की एक पाइपलाइन के लिए उन्होंने इस कमीशन की मांग की। इस प्रोजेक्ट का 80 प्रतिशत काम मेरे विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। लेकिन मंत्री ने धमकी दी कि अगर उन्हें कमीशन नहीं मिलेगा तो काम रुकवा दिया जाएगा।’
उन्होंने आगे कहा ‘मैंने इसकी शिकायत सिंचाई मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से की है। वह इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। परमेश्वर नाइक एक बेकार मंत्री हैं।’ दूसरी तरफ भीमा नाइक के मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने उनसे जवाब मांगा है। उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है।
मालूम हो कि कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस के साथ गठबंधन की सरकार में हिस्सेदार है। कर्नाटक बीजेपी की तरफ से कई बार सरकार गिराने के दावे किये जाते रहे हैं लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनकी सकरार कोई खतरा नहीं है।