प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को कहा था कि कुछ लोगों ने उनकी छवि खराब करने के लिए ‘सुपारी’ दी है। ठीक इसके एक दिन बाद रविवार को राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Rajyasabha MP Kapil Sibal) ने पीएम मोदी से उनलोगों का नाम लेने का आग्रह किया और कहा कि आइए हम उन पर मुकदमा चलाते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ लोग लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह से मोदी की छवि को धूमिल कर दें। लेकिन भारत के गरीब, मध्यम वर्ग, आदिवासी, दलित, पिछड़े समेत हर भारतीय आज मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है। इसीलिए ये लोग बौखला गये हैं और नये-नये पैंतरें अपना रहे हैं।”
पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, “मोदी जी का आरोप कि कुछ लोगों को देश के भीतर और कुछ देश के बाहर मोदी की कब्र खोदने का ठेका दिया है। कृपया हमें इनके नाम बताएं। 1) व्यक्ति 2) संस्थान या 3) देश यह एक देश का रहस्य नहीं हो सकता। आइए हम उन पर मुकदमा चलाएं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा आज मध्यप्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है और इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा था, “आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान ज़रूर देंगे कि ये मोदी तो अप्रैल फूल’ बना रहा है, लेकिन आप देखिए एक अप्रैल को ही ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है। इस आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं, नई परंपराएं बन रही है। आज का कार्यक्रम इसी का एक उत्तम उदाहरण है।”