केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को अपने बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दे दिया। दरअसल आरएसएस से जुड़ी पत्रिका पाञ्चजन्य के एक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर (Panchjanya editor Hitesh Shankar) ने सिंधिया के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि आप बीच का रास्ता छोड़कर एक तरफ आ गए।
मैं हमेशा किनारे पर रहा, बीच में नहीं- ज्योतिरादित्य सिंधिया
पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर के संपादक हितेश शंकर के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शंकर को शायद अपने जीवन इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मैं हमेशा या तो इस तरफ रहा हूं या उस तरफ, बीच में कभी नहीं। मैं एक मराठा (Marathas) हूँ और मराठे बाड़ लगाने वाले नहीं हैं। वास्तव में आपको अपनी कुर्सी खाली कर देनी चाहिए क्योंकि यह बीच में है।
भारत में बदलाव आया
वहीं इस कार्यक्रम में सिंधिया ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। सिंधिया ने कहा कि भारत के विश्व मंच पर प्रस्तुतिकरण में एक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भारत की महत्वपूर्ण ताकत को इस विश्व में कभी भी कोई नकार नहीं सकता है और भारत की जो आवाज विश्व पटल पर होनी चाहिए थी, उससे वंचित रहा।
सिंधिया ने कहा, “हम केवल 135 करोड़ केवल भारत में ही नहीं, साढ़े तीन करोड़ प्रवासी भारत के बाहर भी झंडा बुलंद किए हैं। हम आर्थिक मामले में 11 नंबर पर थे, लेकिन आठ साल में पांचवें नंबर पर आ गए। हमने विश्व के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया। 2030 तक यह संकल्प लिया गया है कि जो भारत आज 5वें पायदान पर है, वही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।”
सोशल मीडिया पर सिंधिया का वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल सिंधिया शुक्रवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में संसद खेल महोत्सव (Jabalpur Sansad Khel Mahotsav) में गिल्ली-डंडा, तीरंदाजी, गुलेल और कंचे खेलते हुए देखे गए।