लड़की का दावा: भाजपा की आलोचना की तो आया फोन- भारत से भगा देंगे, दिल्ली आ रहे हैं ढूंढ़कर मारेंगे
पत्रकारिता की छात्रा को कॉल करके मां-बहन की गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करने पर पत्रकारिता की एक छात्रा को गालियां देने और उसके मुस्लिम दोस्तों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पटना की रहने वाली सुष्मिता सिन्हा दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं। सुष्मिता सिन्हा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की आलोचना की थी। लेकिन इस पर उन्हें अनिश झा नाम के युवक ने फोन करके गालियां दीं। इस बारे में सुष्मिता सिन्हा ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखी थी, जिसे बाद में फेसबुक ने हटा दिया। इस पोस्ट में सुष्मिता ने उस अनिश झा के कॉल की रिकॉर्डिंग भी अपलोड की थी।
सुष्मिता ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद अनिश झा नाम का एक युवक भाजपा की आलोचना करने पर लगातार मुझे कॉल करके गालियां और धमकी दे रहा है। मुझे गालियां देने के साथ ही वह मेरे मुस्लिम दोस्तों का नाम ले रहा है और उन्हें पीटने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही कह रहा है कि इन मियां लोगों को देश के बाहर भगा देंगे। वह कह रहा है कि वह दिल्ली 1 से 6 मई के बीच आ रहा है और हमें मार देगा। मैंने उन कॉल्स की रिकॉर्डिंग भी अपलोड की है। मैंने वो सारी बातें नहीं लिखी, जो उसने मुझे कही, क्योंकि ऐसा किया तो फेसबुक मेरी पोस्ट को हटा देगा।’

यहां सुने पूरा ऑडियो-
ऑडियो में सुना जा सकता है कि वह युवक बोल रहा है, ‘सरकार किसकी बनी उत्तर प्रदेश में…गाली…भारतीय जनता पार्टी, हिंदू की सरकार बनी। मिया का तो मां…(गाली)…भारत से भगा देंगे…(गाली)… किसी की औकात नहीं… (गाली)…।’ दूसरी ऑडियो में वह कह रहा है, ‘…(गाली)… केजरीवाल के सपोर्टर की मां की….(गाली)… दिल्ली आ रहे हैं एक मई या छह मई, यूनुस को जहां छुपाना है छुपा लो। ढूंढ़ कर मारेंगे। पटना आने के लिए मर्दानगी चाहिए।… (गाली)… डेट ऑफ डेथ हम लोग तय करेंगे।.. (गाली)…।’

सुष्मिता ने इसकी शिकायत दिल्ली महिला आयोग में की है। हालांकि, शिकायत पर अभी तक क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
वीडियो- 2050 तक भारत में होंगे सबसे ज्यादा मुस्लिम!
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App