scorecardresearch

कॉलेजियम की चेतावनी के बाद भी केंद्र ने जॉन सत्यन को नहीं बनाया जज, 23 दिन बाद की सिफारिश पर मुहर, पीएम मोदी के खिलाफ लिखा था आर्टिकल

कॉलेजियम ने सत्यन को मद्रास हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश 17 जनवरी को की थी। लेकिन केंद्र ने आज कॉलेजियम की उन तीन साफारिशों पर अमल करते हुए आदेश जारी कर दिया जो 9 फरवरी को की गई थीं लेकिन सत्यन को जज बनाने का आदेश आज भी जारी नहीं किया गया।

Prime Minister Narendra Modi | Chief Justice of India | Justice DY Chandrachud
सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ (ANI Photo)

कॉलेजियम और केंद्र सरकार के बीच तनातनी कायम है। 21 मार्च को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने एक प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को हिदायत जारी की थी कि मद्रास हाईकोर्ट के वकील जॉन सत्यन को मद्रास हाईकोर्ट का जज बनाया जाए। सत्यन ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक आर्टिकल लिखा था। कॉलेजियम का कहना था कि वो सत्यन की उस खामी को ओवर रूल कर चुका है।

कॉलेजियम ने सत्यन को मद्रास हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश 17 जनवरी को की थी। लेकिन केंद्र ने आज कॉलेजियम की उन तीन साफारिशों पर अमल करते हुए आदेश जारी कर दिया जो 9 फरवरी को की गई थीं लेकिन सत्यन को जज बनाने का आदेश आज भी जारी नहीं किया गया। मतलब साफ है कि केंद्र भी कॉलेजियम से टकराव के मामले में अपने कदम पीछे नहीं खींच रहा। कॉलेजियम की चेतावनी को उसने गंभीरता से नहीं लिया।

23 दिन बाद की सिफारिशों पर केंद्र ने किया अमल

केंद्र ने आज कॉलेजियम की 9 फरवरी को की कई जिस सिपारिश पर मंजूरी दी उसमें तीन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिसों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट में लाए जाने के बाद प्रितिनकर दिवाकर को वहां का सीजे बनाया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के ही जज रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने का नोटिफिकेशन भी केंद्र ने जारी कर दिया।

Justice Deepak Gupta on Collegium: ह‍ित फंसने पर सरकार रोकती है कॉलेज‍ियम की फाइल, देखें वीड‍ियो

केरल हाईकोर्ट के जज के. विनोद चंद्रन को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस भी केंद्र ने बना दिया। कॉलेजियम ने पहले चंद्रन को गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बानाने की सिफारिश की थी। लेकिन बाद में उस सिफारिश को वापस लेते हुए उन्हें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की गई। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति मिली है।

सीजेआई की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने केंद्र को दी थी चेतावनी

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और बाकी के दो जजों ने वकील जॉन सत्यन को मद्रास हाईकोर्ट का जज नियुक्त न करने पर नाखुशी जताते हुए कहा कि केंद्र केवल इस वजह से उनको जज नहीं बना रहा क्योंकि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आर्टिकल लिखा था। कॉलेजियम ने प्रस्ताव पास कर केंद्र के खिलाफ तीखी टिप्पणी भी कीं। इसमें कहा गया है कि जब हमने सत्यम की इस गलती को ओवर रूल कर दिया था तो फिर केंद्र उनको जज बनाने का फैसला क्यों नहीं कर रहा।

Justice (R) Madan Lokur of Supreme Court on Collegium: हेट स्पीच देने वाली कैसे बनी जज? देखें वीड‍ियो

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र का रवैया गहरी चिंता का विषय है। कॉलेजियम ने जॉन सत्यम के नाम की सिफारिश 17 जनवरी को की थी। लेकिन केंद्र ने अभी तक उनको जज बनाने की मंजूरी नहीं दी। कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में केंद्र को आदेश दिया कि पहली बार में जिन लोगों को जज बनाने की सिफारिश की गई थी, सत्यम को उन पर तरजीह दी जाए। उनका कहना था कि कॉलेजियम की सिफारिशों को केंद्र नजरंदाज कर रहा है। ये गहन चिंता का विषय है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 00:37 IST
अपडेट