उमर अब्दुल्ला पर भड़के गवर्नर सत्यपाल मलिक, बोले- दिखा कर जाऊंगा
उमर अब्दुल्ला के ट्वीट का जवाब देते हुए मलिक ने कहा, 'ना मेरे पास दादा-बाप का नाम है और ना ही रुपए हैं तुम्हारी तरह। डेढ़ कमरे के मकान से यहां आया हूं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि इनका जो भ्रष्टाचार है उसे सबको दिखाकर जाऊंगा।'

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार (21 जुलाई, 2019) को विवादित बयान देते हुए कहा कि आतंकवादियों को सुरक्षाकर्मियों और बेगुनाहों की हत्या की बजाय उन लोगों को निशाना बनाना चाहिए जिन्होंने सालों तक कश्मीर को लूटा। उप राज्यपाल के इसी बयान पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘सत्यापाल मलिक को दिल्ली में अपनी प्रतिष्ठा की पड़ताल करनी चाहिए।’
अब पूर्व सीएम के ट्वीट पर राज्यपाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर से कहा, ‘यहां देखो मेरी प्रतिष्ठा, जनता से पूछे… मेरी भी पूछो और इनकी भी पूछो। मैं दिल्ली में अपनी प्रतिष्ठा की वजह से यहां हूं और आप (उमर अब्दुल्ला) अपनी प्रतिष्ठा की वजह से वहां हो जहां हो।’ उमर अब्दुल्ला के ट्वीट का जवाब देते हुए मलिक ने आगे कहा, ‘ना मेरे पास दादा-बाप का नाम है और ना ही रुपए हैं तुम्हारी तरह। डेढ़ कमरे के मकान से यहां आया हूं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि इनका जो भ्रष्टाचार है उसे सबको दिखाकर जाऊंगा।’
दरअसल सत्यपाल मलिक के विवादित बयान के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘यह शख्स जो एक जिम्मेदार संवैधानिक पद पर काबिज है और आतंकवादियों से भ्रष्ट समझे जाने वाले नेताओं को मारने के लिए कह रहा है।’ ट्वीट में उन्होंने आगे कहा, ‘इल ट्वीट को सहज कर रख लें। आज के बाद जम्मू-कश्मीर में मारे गए किसी भी मुख्यधारा के नेता या नौकरशाह की हत्या होती तो समझा जाएगा कि वो प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आदेशों पर की गई है।’
जानिए चाहिए की अपने बयान पर विवाद पैदा होने पर सत्यपाल मलिक ने सोमवार (22 जुलाई, 2019) को सफाई दी। उन्होंने कि मैंने जो कुछ भी कहा उसकी वजह लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर गुस्सा और हताशा है। उन्होंने कहा, ‘एक राज्यपाल के तौर पर मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। अगर मैं इस पद पर नहीं काबिज होता तो मैं बिलकुल ऐसा ही कहता और किसी तरह का अंजाम भुगतने के लिए तैयार होता।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।