Reliance Jio ने अपने हाल ही में आपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे ऑफर है, जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकती है। इन प्लान की कीमत कम है और वैलिडिटी भी ठीक दी जा रही है। इसके अलावा जियो की ओर कई और प्लान पेश किया जा रहा है। अगर आप भी रिचार्ज कराने जा रहे हैं तो यहां आपके लिए कई प्लान हैं, जो आपके लिए बेहतर हो सकती है। यहां 150 रुपये के आसपास के प्लान के बारे में जानकारी दी जा रही है।
Jio का 149 रुपये वाला प्लान
अगर आप कम दिन की वैधता वाले प्लान लेना चाहते हैं तो जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 1GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। यानी इस प्लान में आपको 20 दिनों तक लगातार 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। वहीं अतिरिक्त बेनेफिट्स में इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का एक्सिस भी दिया जाता है।
152 रुपये वाला Jio का प्लान
जियों के इस प्लान में आपको 28 दिन की वैधता दी जा रही है। यह प्लान 152 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो इसमें हर दिन 0.5जीबी डेटा दिया जाता है। यानी इस प्लान में आपको 14 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS मिलते हैं। अतिरिक्त बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का एक्सिस भी फ्री में दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बदलना चाहते हैं Aadhar Card पर लगा फोटो तो ऐसे करवा सकते हैं चेंज, जानिए पूरा प्रोसेस
179 रुपये का प्लान
इसी तरह अगर 179 रुपये का प्लान लेना चाहते हैं तो आपको इसमें 24 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान में आपको कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा। यानी कि हर दिन की बात करें तो प्रतिदिन 1जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। अतिरिक्त बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का एक्सिस भी मिलता है।