जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर भारत से बुरी तरह बौखलाया पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हवाई रास्ता नहीं देगा। यह ऐलान बुधवार (18 सितंबर, 2019) को वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने किया है। उन्होंने बताया, “हमने भारतीय उच्चायोग को सूचना पहुंचा दी है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लाइट के लिए उन्हें (भारतीयों को) अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल नहीं करने देंगे।
दरअसल, पीएम मोदी को 21 सितंबर को United Nations General Assembly और न्यू यॉर्क व हाउसटन में अन्य कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए अमेरिका जाना है। उन्हें जर्मनी वाया अमेरिका पहुंचना है, जिसके लिए भारत ने पाकिस्तान से उनका एयरस्पेस इस्तेमाल करने के लिए गुजारिश की थी। पाक अखबार ‘डॉन’ में विदेश मंत्री के हवाले से बताया गया कि “कश्मीर की स्थिति और भारत के रुख को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि हम भारत को इस चीज के लिए अनुमति नहीं देंगे।”
वैसे, 26 फरवरी को भी पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया था। ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि भारत की ओर से पुलवामा हमले (14 फरवरी को) के बाद जवाबी कार्यवाई के तौर पर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने बालाकोट में फाइटर प्लेन से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूद कर डाला था। हालांकि, 16 जुलाई को पाक ने फिर से एयरस्पेस खोल दिया था।
‘UN महासभा में JK मुद्दा जोरदार तरीके से उठाएगा PAK’: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने 18 सितंबर 2019 को कहा है कि अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सत्र में वह कश्मीर मुद्दा इतने जोरदार तरीके से उठाएंगे कि जैसा पहले कभी नहीं हुआ होगा। रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक खान ने कहा कि भारत के साथ वार्ता तब तक नहीं हो सकती, जब तक कि वह (नयी दिल्ली) कश्मीर में कर्फ्यू नहीं हटा लेता है और अनुच्छेद 370 हटाने के अपने फैसले को रद्द नहीं कर देता है।
खबर में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को भरोसा दिलाया कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में कश्मीर मुद्दे को इतने जोरदार तरीके से उठाएंगे, जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ होगा।’’ पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थिति तोरखाम र्टिमनल का उद्घाटन करने के बाद खान ने यह कहा।
