जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षा जवानों की आतंकियों से हुई मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला स्थित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बीती रात अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तड़के कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सुरक्षाबलों ने संबंधित लोगों को चेतावचनी दी जिन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।’’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए आतंकी के कुछ साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मृत आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
Encounter b/w security forces and terrorists end in Baramulla distt (J&K). Total of one terrorist killed; arms & ammunitions recovered. pic.twitter.com/nrn27xjQMY
— ANI (@ANI_news) January 3, 2017
Encounter between security forces and terrorists end in Baramulla distt (J&K). Total of one terrorist killed; arms & ammunitions recovered.
— ANI (@ANI_news) January 3, 2017