जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक सेना की चिनार कॉप्स ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबल लावदारा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के बाद खोजी अभियान चला रहे थे। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।