Pragya Thakur Controversy: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक हालिया बयान को स्पष्ट रूप से हेट स्पीच (Hate Speech) का मामला करार देते हुए मंगलवार को कहा कि वह प्रज्ञा के खिलाफ जल्द ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने जो कहा है, वो स्पष्ट रूप से हेट स्पीच का मामला है। मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा।
Pragya Thakur के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे Congress नेता
जयराम रमेश ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे क्योंकि कर्नाटक में पुलिस भारतीय जनता पार्टी के सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की कर्नाटक में की गई टिप्पणी हेट स्पीच का एक साफ उदाहरण है और मैं इस तरह की टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करूंगा।
क्या बोली थीं BJP सांसद
कर्नाटक के शिवमोग्गा (Shivamogga) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, “हिंदुओं को अपनी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है अपने घरों में हथियार रखें और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल करें। पता नहीं कब कौन सी स्थिति आ जाए। सभी को आत्मरक्षा का अधिकार है। अगर कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है।”
भाजपा सांसद ने हिंदू जागरण वेदिके समारोह में कहा था, सन्यासी कहते हैं कि ईश्वर द्वारा बनाई गई इस दुनिया में सभी अत्याचारियों और पापियों का अंत करो, अन्यथा प्रेम की सच्ची परिभाषा यहां नहीं बचेगी। लव जिहाद में शामिल लोगों को उन्हीं तरह जवाब दो। अपनी बेटियों की रक्षा करो, उन्हें सही मूल्य सिखाओ।
TMC ने भी दर्ज कराई शिकायत
तृणमूल कांग्रेस ने भी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले और तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा और शिवमोग्गा सांसद जीके मिथुन कुमार के खिलाफ शिकायत की। इसकी जानकारी दोनों ने ट्वीट कर दी। वहीं, शिवमोग्गा के एसपी मिथुन कुमार ने कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “हमें मेल के जरिए साकेत गोखले और तहसीन पूनावाला से शिकायतें मिली हैं। सबसे पहले हमें मेल और भेजने वाले की प्रामाणिकता को सत्यापित करना होगा।”