scorecardresearch

‘मैं वकील नहीं बनता तो एक्टर जरूर होता’, राज्यसभा में बोले धनखड़, जया बच्चन बोलीं- सिनेमा का बाजार अब भारत में है US में नहीं

Jagdeep Dhankhar Rajya Sabha: राज्यसभा सदस्य और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन कहा,’ सिनेमा का बाजार अब भारत में है यूएस(US) में नहीं।

Jagdeep Dhankhar | Rajya Sabha | Jaya Bachchan
Rajya Sabha: राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने कहा कि अगर मैं वकील नहीं होता तो एक्टर जरूर होता। (फाइल फोटो)

Jagdeep Dhankhar Rajya Sabha: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू के ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर जीतने पर मंगलवार (14 मार्च, 2023) को राज्यसभा में फिल्म के सभी कलाकारों को जमकर बधाई दी गई। सभी सांसदों ने फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ की। फिल्म आरआरआर को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटगरी में ऑस्कर मिला है, वहीं डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी ऑस्कर अपने नाम किया।

इस दौरान जब MDMK सांसद वाइको ने अपने भाषण के दौरान ए आर रहमान का जिक्र किया तो सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें जोर से जय हो बोला। इस दौरान धनखड़ ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर मैं वकील नहीं बनता तो कहीं न कहीं एक्टर जरूर बनता। उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंजने लगे। कांग्रेस सदस्य मुकुल वासनिक ने धनखड़ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘जैसी भावनाएं हम आज यहां व्यक्त कर रहे हैं तो ऐसी भावना हम आपके प्रति जरूर व्यक्त कर रहे होते। वहीं राज्यसभा सदस्य और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा,’ सिनेमा का बाजार अब भारत में है यूएस(US) में नहीं।

स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो गाने के लिए ऑस्कर मिला था। वाइको ने कहा कि तमिलनाडु ने दूसरी बार ऑस्कर जीता है। उन्होंने कहा कि रहमान ने जो शुरू किया वो आरआरआर पर आकर रुकता है। आरआरआर के पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा सांसद हैं। फिल्म आरआरआर और गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री को जबसे ऑस्कर मिला है, हर तरफ उत्साह का माहौल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आरआरआर की टीम को बधाई दी थी। इस जीत को पीएम ने असाधारण बताया था।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 14-03-2023 at 14:10 IST
अपडेट