भारत में नए इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है, हमारी प्राथमिकताओं में से एक क्षेत्रीय विभाजन को कम करना है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में बुधवार को उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि ग्लोबल साउथ तकनीकी विभाजन को पाटने में प्रमुख प्रगति कर रहा है। इसमें आईटीयू एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर की भी अहम भूमिका होगी।
देश में 6G विजन डॉक्यूमेंट लांच, टेस्ट बिड की शुरुआत जल्द
पीएम मोदी ने कहा कि आज 6G विजन डॉक्यूमेंट को लांच होने के साथ ही देश में अब 6G टेस्ट बिड की शुरुआत होगी। 6जी की स्पीड को टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट क्रांति में भारत ने दुनिया के सभी बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में 2014 में 25 करोड़ इंटरनेट यूजर थे। अब बढ़कर 85 करोड़ हो गए। देश में शहरों की तुलना में गांवों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या ज्यादा हो गई है। भारत दूरसंचार तकनीक के इस्तेमाल करने वाले से आगे बढ़कर अब बहुत तेजी से उसका निर्यातक बन रहा है।
भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल भुगतान
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान किए जाते हैं। प्रतिदिन 7 करोड़ से अधिक ई-प्रमाणीकरण होता है। वहीं, Direct Benefit Transfer के माध्यम से नागरिकों के बैंक खातों में सीधे 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक स्थानांतरित किए गए। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ भारत दुनिया में सबसे अधिक संपर्क की सुविधा वाला लोकतंत्र बना है। पीएम मोदी ने कहा कि जनधन, आधार और मोबाइल की संयुक्त ताकत दुनिया भर के लिए एक केस स्टडी है। आज भारत में डिजिटल प्रौद्योगिकी सार्वभौमिक है और उस तक हर किसी की पहुंच है।
क्या है ITU? भारत में नया इनोवेशन सेंटर
संयुक्त राष्ट्र की सूचना और संचार टेक्नोलॉजी के लिए विशेष एजेंसी ITU का हेडक्वार्टर जिनेवा में है। इस एजेंसी का फील्ड ऑफिस, रीजनल ऑफिस और एरिया ऑफिस का अपना एक नेटवर्क है। भारत में इसके नए इनोवेशन सेंटर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है। पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट के बारे में बताने के साथ ही 6G R&D टेस्ट बीड की भी शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान ही पीएम मोदी ने कॉल बिफोर यू डिग एप भी लॉन्च किया।