scorecardresearch

ऐसा लगता है धूमनगंज में नहीं चलता योगी सरकार का राज, उमेश पाल हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार कह चुके हैं कि उनके सूबे में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। या तो उन्हें सूबा छोड़कर जाना होगा या फिर जेल की सलाखों के पीछे जाने को तैयार रहें।

uttarpradesh yogi Aditya nath
योगी आदित्‍य नाथ। ( फोटो-इंडियन एक्‍सप्रेस)।

दुर्दांत माफिया अतीक अहमद केस गुर्गों के हाथ उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को भी हिलाकर रख दिया है। मामले को लेकर अदालत ने योगी सरकार को तीखी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट का कहना था कि जिस थाना क्षेत्र धूमनगंज में उमेश पाल की हत्या की गई, वहां योगी सरकार का नहीं बल्कि अपराधियों का राज चलता था।

ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार कह चुके हैं कि उनके सूबे में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। या तो उन्हें सूबा छोड़कर जाना होगा या फिर जेल की सलाखों के पीछे जाने को तैयार रहें। लेकिन उमेश पाल की जिस तरह से हत्या की गई उससे लगा नहीं कि योगी के दावों में कोई दम था। हाईकोर्ट की टिप्पणी सरकार को आइना दिखाने वाली है।

उधर यूपी पुलिस इस मामले में नित नए खुलासे कर रही है। पुलिस का कहना है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश कई महीने पहले तैयार कर ली गई थी। कातिलों को सिर्फ मौके का इंतजार था। करीब दो माह पहले उमेश के घर के आसपास कुछ संदिग्ध लोग घूमते दिखाई दिए थे। उमेश जब भी कहीं बाहर से घर आते, संदिग्ध लोग आसपास ही दिखते। उमेश को भी खतरे का एहसास था। उन्हें पता था कि अतीक अहमद अपने दुश्मन को ठिकाने लगाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

पुलिस का कहना है कि करीब दो महीने पहले उमेश कहीं से अपने घर आए। उन्होंने देखा कि कुछ लोग आस पास खड़े हैं। लेकिन उमेश ने ऐसे लोगों को लगातार देखा तो सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके बाद ही उनकी सुरक्षा में दूसरे सिपाही को भी तैनात किया गया था। इससे पहले सिर्फ एक ही सिपाही की तैनाती थी।

बमों से की गई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय बाजार जीटीरोड पर 24 फरवरी शुक्रवार को शाम करीब पौने पांच बजे बीजेपी नेता व वकील उमेश पाल पर हमला हुआ। हमलावरों ने उनको चौतरफा घेरकर गोली व बम बरसाए। जिसमें उमेश पाल उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर सिपाहियों की मौत ही गई थी।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-03-2023 at 19:54 IST
अपडेट