Indian Railways ने भीड़ से निपटने को बनाया प्लान, इस जगहों पर ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच; देखें रूट्स
रेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा "यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए ट्रेनों में लगाये जायेंगे अतिरिक्त कोचेस, जिससे सीटों की संख्या बढेगी तथा यात्रियों को मिलेगा सहूलियत भरा सफर।"

IRCTC, Indian railway: भारतीय रेल ने यात्रियों को राहत और भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। भारतीय रेल के इस कदम से सीटों की संख्या बढ़ेगी और सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से दी है। रेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा “यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए ट्रेनों में लगाये जायेंगे अतिरिक्त कोचेस, जिससे सीटों की संख्या बढेगी तथा यात्रियों को मिलेगा सहूलियत भरा सफर।”
यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए पश्चिम रेलवे बांद्रा और दादर से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ रही है। इनमें मुख्य ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दादर-भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-पालीताना एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-पालीताना एक्सप्रेस, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस -जयपुर एक्सप्रेस हैं।
यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए ट्रेनों में लगाये जायेंगे अतिरिक्त कोचेस, जिससे सीटों की संख्या बढेगी तथा यात्रियों को मिलेगा सहूलियत भरा सफर। pic.twitter.com/shCamOQVf3
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) November 18, 2019
– ट्रेन नंबर 19115/19116 दादर-भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा दादर से 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक और भुज से 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जोड़ा जाएगा।
– ट्रेन नंबर 22955/22956 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 2 नवंबर से 1 दिसंबर और भुज से 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जोड़ा जाएगा।
– ट्रेन नंबर 12247/12248 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी चेयरकार कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 1 नवंबर से 29 नवंबर तक और निजामुद्दीन से 2 नवंबर से 30 नवंबर तक जोड़ा जाएगा।
– ट्रेन नंबर 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 6 नवंबर से 27 नवंबर तक और पालीताना से 7 नवंबर से 28 नवंबर तक जोड़े जाएंगे।
– ट्रेन नंबर 12490/12489 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा दादर से 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक और बीकानेर से 2 नवंबर से 30 नवंबर तक जोड़ा जाएगा।
– ट्रेन नंबर 19039/19040 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी का सामान्य कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 2 नवंबर से 30 नवंबर तक और मुजफ्फरपुर से 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक जोड़ा जाएगा।
– ट्रेन नंबर 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी का सामान्य कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 1 नवंबर से 29 नवंबर तक और गोरखपुर से 4 नवंबर से 2 दिसंबर तक जोड़ा जाएगा।
– ट्रेन नंबर 19041/19042 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 1 नवंबर से 29 नवंबर तक और गाजीपुर सिटी से 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक जोड़े जाएगा।
– ट्रेन नंबर 09724/09723 बांद्रा टर्मिनस -जयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 7 नवंबर से 28 नवंबर जयपुर से 6 नवंबर से 30 नवंबर तक जोड़ा जाएगा।
– ट्रेन नंबर 22935/22936 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान कोच जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 1 नवंबर से 29 नवंबर तक और पालीताना से 2 नवंबर से 30 नवंबर तक जोड़े जाएंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App