scorecardresearch

इन्फोसिस का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ हुआ

तिमाही आधार पर इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 3.8 प्रतिशत बढ़ा जो अक्तूबर-दिसंबर में 3,465 करोड़ रुपए था।

Infosys Mohandas Pai, Mohandas Pai News, Mohandas Pai latest news, vishal sikka Infosys
इन्फोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी है।

देश की दूसरे सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान 16.2 प्रतिशत बढ़कर 3,597 करोड़ रुपए हो गया है। इन्फोसिस ने बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि कंपनी को 2014-15 की जनवरी-मार्च की तिमाही में 3,097 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने कहा कि मार्च की तिमाही में बेंगलुरु की कंपनी की आय 23.4 प्रतिशत बढ़कर 16,550 करोड़ रुपए हो गई जो 2014-15 की इसी तिमाही के दौरान 13,411 करोड़ रुपए थी।

तिमाही आधार पर इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 3.8 प्रतिशत बढ़ा जो अक्तूबर-दिसंबर में 3,465 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय 2014-15 की अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में दर्ज 15,902 करोड़ रुपए के मुकाबले 4.1 प्रतिशत अधिक रही। इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का ने कहा, ‘‘इस साल हमने देखा कि अपने ग्राहकों को स्वचालन और नवोन्मेष की रणनीति प्रदान करने से ग्राहकों के साथ संबंध विस्तार का नतीजा बड़े सौदे और ऐसी परियोजनाओं के प्राप्त होने के तौर पर दिखने लगा है जिनमें हमने पहले कभी भागीदारी नहीं की थी।’’

पढें अपडेट (Newsupdate News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 15-04-2016 at 12:18 IST
अपडेट