Pravasi Bhartiya Divas: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) के 17वें साल के सम्मेलन की मेजबानी इस साल मध्य प्रदेश में इंदौर (Indor) को मिला है। ये सम्मेलन 8 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने रविवार को इंदौर में 17वें युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा भारत की ऊर्जा (Energy of Young India) तेजी से दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों में हमारे प्रवासी भारतीयों ने उल्लेखनीय परिवर्तन किए हैं।
सरकार ने दिया Online शिकायतों पर ध्यानः एस जयशंकर
एस जयशंकर ने भारत को दुनिया से जोड़ने के लिए भारतीय युवाओं की तारीफ की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम से शिकायतों के निवारण पर भी ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि हमारे देश के युवा इस देश के विकास को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भार दुनिया को जोड़ने में सबसे आगे है, सरकार ज्यादा सुरक्षित यात्रा और गैर भेदभावपूर्ण सिस्टम तैयार करने पर जोर दे रही है।
भारत में दुनिया के सबसे बड़े प्रवासी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दौरान एस जयशंकर ने बताया कि भारत में दुनिया के सबसे बड़े प्रवासी हैं। एस जयशंकर ने आगे कहा कि यह एक ऐसा समय है जहां हम अपनी संभावनाओं के बारे में सबसे ज्यादा आश्वस्त हैं हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार के प्रयासों के बारे में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारत सरकार और प्रवासियों के बीच संबंध बहुत स्पष्ट थे।
कैलाश विजय वर्गीय ने साल 2000 में की थी शुरुआत
आपको बता दें कि साल 2000 में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की ओर से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत की थी। विजयवर्गीय ने इस सम्मेलन के जरिए इंदौर की मदद के लिए विदेशों में रह रहे भारतीयों से आर्थिक मदद मांगने के लिए शुरू किया था। उस समय नगर निगम ने इसकी बड़े पैमाने पर तैयारी की थी। बाद में केंद्र सरकार ने भी प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की तैयारी की।