IndiGo: नागपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने कथित तौर पर लैंडिंग से ठीक पहले आपातकालीन एक्ज़िट गेट कवर खोलने की कोशिश की जिसके बाद फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस वक्त यात्री ने यह हरकत की विमान हवा में था और लैंडिंग के लिए आ रहा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी यात्री के खिलाफ आपातकालीन निकास से छेड़छाड़ के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से ठीक पहले इंडिगो की उड़ान 6E-5274 में हुई है। घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि नागपुर से मुंबई जाने वाली उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कथित तौर पर आपातकालीन निकास के कवर को हटाने की कोशिश की।
जब विमान हवा में था और लैंडिंग के लिए पहुंच रहा था। चालक दल पर बोर्ड ने कप्तान को सतर्क किया, और यात्री को उचित रूप से सावधान किया गया था।
Tejasvi Surya ने भी खोल दिया था एक्ज़िट डोर
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण से पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कथित तौर पर पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर एक इंडिगो विमान का आपातकालीन निकासखोल दिया था। घटना के वक्त विमान जमीन पर था।
विमान में छेड़छाड़ के मामले को लेकर भी हुई थी कार्रवाई
सोमवार (23 जनवरी) को स्पाइसजेट के एक यात्री को महिला केबिन क्रू सदस्यों में से एक के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में उसके सहयात्री के साथ नीचे उतार दिया गया था। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने सोमवार (23 जनवरी) को जानकारी दी थी की ये घटना 23 जनवरी को दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में हुई थी । दिल्ली (Delhi) में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री ने अनुचित तरीके से व्यवहार किया था और केबिन क्रू को परेशान किया था जिसके बाद उसे फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया था।
इसी तरह की एक अन्य घटना में 9 जनवरी को इंडिगो एयरलाइंस की पटना जाने वाली उड़ान में नशे में धुत दो यात्रियों के बीच विवाद की घटना की सूचना सामने आई थी। हालांकि एयरलाइन ने एक बयान जारी कर इस घटना का को लेकर कहा था कि यह कोई बड़ा विवाद नहीं था।