Indian Railways, Train Fare Increase 2020: भारतीय रेलवे ने नए साल के मौके पर अपने यात्रियों को किराया बढ़ाकर झटका दिया है। जिसका सीधा असर रेल यात्रा कर रहे आम लोगों पर पड़ेगा। रेलवे ने यात्री किराए में एक पैसे से लेकर चार पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की है। नया किराया साल 2020 से लागू होगा। हालांकि पहले से बुक कराए हुए टिकट पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है। साथ ही इस किराए की बढ़ोत्तरी से उपनगरीय ट्रेनों को बाहर रखा गया है।

इन ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर: बता दें कि मंगलवार (31 दिसंबर) को रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार नॉन-एसी ट्रेनों के किराये में 2 पैसे, जबकि वातानुकूलित श्रेणी के किराए में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस नए किराए में सुपरफास्ट ट्रेने जैसे शताब्दी, दुरंतो तथा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं।

Hindi News Today, 1 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2 पैसे से 4 पैसे तक की गई वृद्धी: दरअसल रेलवे ने अपने किराए में वृद्धी श्रेणी के हिसाब से किया है। मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास, तथा फर्स्ट क्लास के किराए में 2 पैसे की वृद्धि की गई है। जबकि एसी श्रेणी में एसी चेयर कार, एसी -3 टीयर, और एसी-2 टीयर के किराए में चार पैसे की वृद्धि की गई है तथा एसी फर्स्ट क्लास के किराए में भी चार पैसे की वृद्धि की गई है।

कैसे बढ़ा है किराया समझें यहां: गौरतलब है कि इस किराए की बढ़ोत्तरी से रेल से यात्रा करने वालों के जेब पर सीधा असर पड़ेगा। उदाहरण के लिए दिल्ली-लखनऊ के लिए कामाख्या एक्सप्रेस के एसी -2 से जाने पर 1161 रुपए की टिकट लगता था लेकिन चार पैसे की वृद्धी के बाद अब 1183.16 रुपए का टिकट लेना पड़ेगा। आदेश के अनुसार रिजर्वेशन और सुपरफास्ट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कैटरिंग चार्ज में भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है।

इस वजह से करनी पड़ी है वृद्धि: बता दें कि रेलवे ने पिछली बार 2014-15 में यात्री किराया में 14.2 फीसद और माल ढुलाई भाड़े में 6.5 फीसद की बढ़ोतरी की थी। वहीं रेलवे का कहना है कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। इन पैसों का इस्तेमाल रेलवे स्टेशन और रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने में किया जाएगा।