Indian Railways: राजस्थान के अजमेर में श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गयी। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह एक सांड के रेलवे ट्रेक पर आ जाने को बताया जा रहा है। RPF कमांडेंट अमिताभ ने बताया,”सभी यात्री ठीक हैं, किसी को चोट नहीं आई है, 1:30 बजे के पास एक सांड सामने आ गया था जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गई थी”
यात्रियों में मचा हड़कंप
अजमेर रेलवे जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान जानकारी दी कि सांड के सामने आने के बाद ट्रेन को अचानक से रोकने के प्रयास में एक डिब्बे के कुछ पहिये पटरी से उतर गए थे। गाड़ी14702 बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस थी। घटना के समय ट्रेन खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच थी। इसकी सूचना के बाद डीआरएम राजीव धनखड़ और रेलवे के अन्य अधिकारी। आरपीएफ प्रभारी लक्ष्मण गौड़ मौके पर पहुंचे थे। एक घंटे के रेसक्यू के बाद डिब्बे फिरसे पटरी पर चड़ा दिए गए थे। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गयी थी। एएनआई के मुताबिक रेलवे ने जानकारी दी कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Agra : प्लेटफॉर्म पर कार चलाते हुए वीडियो वायरल
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति कार लेकर पहुंच गया। यह घटना 8 मार्च की रात 11:30 बजे की है। आगरा रेलवे मण्डल के अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
मामले में सुनील कुमार नामक व्यक्ति की पहचान हो गई है। इनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 159 व 147 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संलिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर पुलिस महकमा काफी सकते में आ गया था। अब मामले की जांच के बाद एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।