भारतीय सेना को और ज्यादा शक्तिशाली बनाने के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री ने बड़ा फैसला लिया है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने भारतीय डिफेंस फोर्सज के लिए 70 हजार करोड़ रुपये से अलग-अलग वेपन सिस्टम (हथियार प्रणाली) खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है।
डिफेंस मिनिस्ट्री के अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, रक्षा मिनिस्ट्री राजनाथ सिंह के ने डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की उस मीटिंग का नेतृत्व किया, जिसमें भारतीय नौसेना के लिए 60 मेड इन इंडिया यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, भारतीय सेना के लिए 307 ATAGS हॉवित्जर, भारतीय तटरक्षक बल के लिए 9 ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
डिफेंस मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस डील में भारतीय नौसेना को एचएएल से 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 32,000 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर शामिल है। इसके अलावा डिफेंस अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि भारतीय नौसेना के लिए 56,000 करोड़ रुपये की ब्रह्मोस मिसाइल, शक्ति ईडब्ल्यू सिस्टम और यूटिलिटी हेलीकॉप्टर-समुद्री की खरीद को मंजूरी दे दी गई है। इसे SU-30 MKI विमान से अटैच किया जाएगा।