भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालाकोट एयरस्ट्राइक का प्रमोशनल वीडियो जारी किया। यह वीडियो भारतीय वायुसेना के चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया द्वारा रिलीज किया गया। यह वीडियो 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस के उपलक्ष्य में जारी किया गया है। इस प्रमोशनल वीडियो में फाइटर जेट टेक ऑफ करते, मिसाइड गिराते और टारगेट को जूम करते दिखाया गया है। हालांकि वायुसेना अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि वीडियो में दिखाए गए फुटेज एयरस्ट्राइक के असली फुटेज नहीं हैं।
बता दें कि बीती 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट मिराज-2000 ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बम बरसाए थे। दावा किया गया था कि इस बमबारी में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। यह एयरस्ट्राइक बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा अटैक के बदले के रुप में की गई थी।
वायुसेना द्वारा जारी किए गए वीडियो में वॉइसओवर करके बताया गया है कि किस तरह से वायुसेना ने एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया। इस वीडियो में बीती 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के फाइटर जेट के बीच हुई डॉग फाइट के बारे में भी बताया गया है। इसके लिए वीडियो में इस डॉग फाइट में शामिल हुए फाइटर जेट मिग-21 को भी दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना द्वारा एयरस्ट्राइक करने के एक दिन बाद ही यानि कि 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमला किया, जिस दौरान भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू जहाजों के बीच भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत में भारत ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया। वहीं पाकिस्तान ने भी भारत के एक लड़ाकू विमान को तबाह कर दिया था।
इस डॉग फाइट में भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन का विमान निशाना बना था, जिसके बाद विंग कमांडर पाकिस्तान में बंदी बना लिए गए थे। हालांकि दो दिन बाद ही पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने का फैसला किया था।
गौरतलब है कि वायुसेना द्वारा बालाकोट एयरस्ट्राइक पर प्रमोशनल वीडियो ऐसे समय दिखाई गई है, जब महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा एक बार फिर बालाकोट एयरस्ट्राइक को मुद्दा बनाकर लोगों का समर्थन हासिल कर सकती है। उल्लेखनीय है कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी सत्ताधारी भाजपा ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को खूब भुनाया था, जिसके चलते आम चुनावों में भाजपा की जीत के पीछे बालाकोट एयरस्ट्राइक को काफी अहम अहम माना गया था।