scorecardresearch

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में ओले गिरने की आशंका, जानें अपने शहर का हाल

India Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

Weather News, Delhi NCR Weather, Rain
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। (Image Credit-ANI)

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather Update) समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल गया है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले रविवार को सफदरजंग स्थित बेस स्टेशन में शनिवार के 2.9 मिमी के मुकाबले 0.8 मिमी की बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई। रविवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच, पालम और आयानगर में ओलावृष्टि और तेज बारिश देखी गई। पालम में 30.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आयानगर में 39.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 25.3 डिग्री था। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 18.2 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक जा सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है।

मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है जिससे तापमान में गिरावट हो सकता है। हालांकि मंगलवार से मौसम में कुछ सुधार हो सकता है। बुधवार को हल्की धूप निकलने की संभावना है। 24 मार्च को एक बार फिर से हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश के कारण शहर की वायु गुणवत्ता भी’मध्यम’ बनी रही। रविवार को शाम 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 500 के पैमाने पर 170 था, जो एक दिन पहले 184 था।

यूपी के इन शहरों में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लेकर आगरा, रायबरेली, बाराबंकी, बांदा, एटा, फतेहपुर, अंबेडकरनगर, गोड़ा, कौशांबी, फतेहपुर समेत उन्नाव, कानपुर को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 24 मार्च के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। 24 मार्च के बाद लोगों को गर्मी फिर परेशान कर सकती है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 09:11 IST
अपडेट