Global Investors Summit: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में 11 और 12 जनवरी को छठे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में देश-विदेश के निवेशक इसमें शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने समिट का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने में भारत दुनिया भर में अव्वल है।
Global Investors Summit 2023 में पीएम मोदी का संबोधन
इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पीएम मोदी ने कहा, “IMF भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक अग्रणी के रूप में देखता है। विश्व बैंक का कहना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में विपरीत वैश्विक परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह भारत के मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल के कारण है। OECD ने कहा है कि भारत इस साल G20 समूहों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारत अगले 4-5 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।”
यह केवल भारत का दशक नहीं बल्कि भारत की सदी है- PM Narendra Modi
समिट में पीएम ने कहा, “McKinsey के सीईओ ने कहा है कि यह केवल भारत का दशक नहीं बल्कि भारत की सदी है। वैश्विक अर्थव्यवस्था को ट्रैक करने वाली संस्थाओं और विश्वसनीय आवाजों का भारत में अभूतपूर्व विश्वास है। यही विश्वास वैश्विक निवेशकों द्वारा भी साझा किया जाता है।” उन्होंने आगे कहा, “बीते 8 वर्षों में हमने रिफॉर्म की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाया है। आज का नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर के ताकत पर भी उतना ही भरोसा करता हुआ आगे बढ़ा रहा है। हमने निजी क्षेत्र के लिए रक्षा, खनन और अंतरिक्ष जैसे कई रणनीतिक क्षेत्र खोले हैं।”
प्रधानमंत्री ने Mission Green House का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि हेल्थ हो,एग्रीकल्चर हो,न्यूट्रिशन हो,स्किल हो,इनोवेशन हो, हर लिहाज से भारत में नई संभावनाएं आपका इंतज़ार कर रही हैं। ये भारत के साथ-साथ एक नई ग्लोबल सप्लाई चेन के निर्माण का समय है। मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पीएम मोदी ने कहा, “हमने हाल ही में मिशन ग्रीन हाइड्रोजन को मंजूरी दी है। इसमें 8 लाख करोड़ रुपए के बजट के साथ विकास की संभावनाएं हैं। यह न केवल भारत की बल्कि विश्व की भी जरूरतों और मांगों को पूरा करेगा।”
विकसित भारत के निर्माण में Madhya Pradesh की महत्वपूर्ण भूमिका
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “भारत गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा रहा है। वहां तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। 5G से हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर AI तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं वो भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे।” उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आस्था-अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और स्किल विकास तक मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग भी है।