Lok Sabha Election Survey:अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होने हैं। ऐसे में बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है। यह मोदी सरकार (Modi Government) को नौंवां साल चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुआई वाली एनडीए सरकार (NDA Government) से 67 फीसदी लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं। इंडिया टुडे, सी-वोटर सर्वे के आंकड़े तो यही बताते हैं। इसके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है और 72 प्रतिशत लोग उनके प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले किए गए इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव होते हैं तो भारतीय जनता पार्टी 284 सीटें जीत सकती है, जिसमें 19 सीटों की गिरावट देखी गई है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है। सर्वेक्षण में पाया गया कि 72 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। इसके अलावा, सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि अगर आज चुनाव होते हैं तो कांग्रेस 68 और अन्य दलों को 191 सीटें मिल सकती हैं।
एनडीए सरकार से 67% लोग संतुष्ट
मूड ऑफ द नेशन पोल के जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन सालों में मुद्रास्फीति, कोरोना महामारी और चीन से बाहरी खतरों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठाता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री की लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। नौ साल सत्ता में रहने के बाद 67 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जनवरी 2023 में पीएम मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार को प्रदर्शन संतोषजनक है। अगस्त, 2022 से तुलना करें तो इस आंकड़े में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस सर्वे में 1,40,917 लोगों को शामिल किया गया।
कोरोना महामारी से निपटना और आर्टिकल 370 रद्द करना और राम मंदिर को माना सरकार की बड़ी उपलब्धियां
सर्वेक्षण से पता चला कि 20 प्रतिशत लोगों का मानना है कि एनडीए की सबसे बड़ी उपलब्धि कोविड-19 महामारी से निपटना है, जबकि 14 प्रतिशत का कहना है कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना सरकारी की बड़ी उपलब्धि है। राम मंदिर वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि थी।