चीन, PAK से तनातनी के बीच भारत में परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 800 किमी दूर तक ‘शौर्य’ करेगी दुश्मनों को ढेर
भारत ने हाल ही में 400 किमी रेंज वाली ब्रह्मोस सुपरसॉनिक मिसाइल के आधुनिक वर्जन का भी सफल परीक्षण किया था।

भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर स्थित तटीय टेस्टिंग रेंज पर घातक शौर्य मिसाइल के आधुनिक वर्जन की टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी की। परमाणु क्षमता वाली इस मिसाइल की भारत के हथियारों के जखीरे में अहम जगह है। हालांकि, अब भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (DRDO) ने इस मिसाइल को और उन्नत कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मिसाइल की रेंज करीब 800 किलोमीटर तक की है। शौर्य मिसाइल के इस लंबी दूरी के वर्जन को जल्द ही सेना में शामिल कर लिया जाएगा।
क्या है शौर्य मिसाइल की खासियत?: शौर्य मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का जमीनी रूप है। यह क्रूज मिसाइल की तरह खुद ही गाइड होकर टारगेट को भेद सकती है। मिसाइल की रफ्तार आवाज से छह गुना तेज है। यानी दुश्मन के रडार को भी इसे पकड़ने और एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इंटरसेप्ट करने में काफी कम समय मिलता है। खास बात यह है कि यह मिसाइल कम्पैटिबल है, यानी इसे कनस्तर में पैक कर के कहीं भी पहुंचाया जा सकता है।
बता दें कि भारत इस वक्त दो मोर्चों पर उलझा है। इनमें एक एलओसी पर पाकिस्तान के सामने और दूसरा एलएसी पर चीनी सेना- पीएलए है। चीन के साथ तो भारत का आमना-सामना पिछले करीब छह महीनों से जारी है। इसी के मद्देनजर भारत लगातार हथियारों की खरीद और नए हथियारों की टेस्टिंग के जरिए अपने को सीमा पर मजबूत करने में जुटा है। भारत ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसॉनिक मिसाइल के आधुनिक वर्जन का भी सफल परीक्षण किया था। यह मिसाइल पहले 300 किमी की रेंज तक ही हमला कर सकती थी, हालांकि नया वर्जन 400 किलोमीटर तक आवाज की गति से भी तेजी से दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकता है।