पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में फिर रखा ‘झूठ का डोजियर’, भारत ने ऐबटाबाद की दिलाई याद
पाकिस्तान की तरफ से यूएन को डोजियर सौंपने से ठीक पहले भारत ने भी सुरक्षा परिषद के कुछ देशों को पाकिस्तान की करतूत का खुलासा करते दस्तावेज सौंपे हैं।

भारत ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। दरअसल, पाकिस्तान ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक डोजियर सौंपा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि भारत ही पाकिस्तान में आतंकवाद को भड़का रहा है। इस पर भारत ने पाक को ऐबटाबाद की याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे ज्यादा यूएन द्वारा नामित आतंकियों और आतंकी संगठनों को पालने वाला देश है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के इस कदम से एक दिन पहले ही भारत ने उसे आतंकवाद रोकने की चेतावनी दी थी। साथ ही यूएन सुरक्षा परिषद के कुछ सदस्यों को डोजियर भी सौंपा था। इसमें जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकी हमले की साजिश से जुड़े तथ्य पेश किए गए थे। साथ ही पाकिस्तान पर यूएन द्वारा नामित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जरिए हमले की बात भी बताई थी।
यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा पेश किए गए ‘झूठों के पुलिंदे’ की कोई विश्वसनीयता नहीं है। फर्जी दस्तावेद पैदा करना और झूठी बातें गढ़ना पाकिस्तान के लिए नया नहीं है। पाकिस्तान दुनिया के सबसे ज्यादा यूएन द्वारा नामित आतंकियों और आतंकी संगठनों को पालने वाला देश है।”
बता दें कि अल-कायदा के सरगना ओसमा बिन लादेन को अमेरिकी सुरक्षाबलों ने ऐबटाबाद में 2 मई 2011 को मार गिराया था। अमेरिकी सेना के ऑपरेशन से पहले तक पाकिस्तान ओसामा के अपने यहां छिपे होने से इनकार करता रहा था। हालांकि, अमेरिका के कदम के बाद से उसकी कलई खुल गई थी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।