Andhra Pradesh Chief Minister Y S Jagan Mohan Reddy: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी सोमवार को उस समय संकोच में पड़ गए गए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनसे हाल ही में तेलंगाना में उनकी बहन वाई एस शर्मिला ( YS Sharmila) पर हुए हमले और हिरासत में लिए जाने के बारे में पूछा। जी-20 (G20) पर हुई सर्वदलीय बैठक में मौजूद लोगों के मुताबिक, पीएम मोदी ने रेड्डी से तेलंगाना ( Telangana) में शर्मिला के सामने आई उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल की उस घटना का जिक्र कर रहे थे, जिसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकर्ताओं द्वारा वारंगल जिले में उनके काफिले पर हमला करने के बाद शर्मिला को हिरासत में लिया गया था। सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) में मौजूद सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी की टिप्पणी पर जगनमोहन रेड्डी सिर्फ मुस्कुराकर रह गए। उन्होंने इस बारे में कोई राय नहीं दी।
जी20 अध्यक्षता समूचे राष्ट्र के लिए गर्व की बात- पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ने सर्वदलीय बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से भारत के जी 20 अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता (G-20 Presidency) समूचे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। यह अवसर दुनिया को अपनी क्षमता और एकता दिखाने का एक बेहतरीन अवसर है। यह किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि भारत के लिए आया एक सम्मान है। यह हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। इसलिए हम सभी को पूरे मन से इसमें सहयोग करना चाहिए।

राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में हुई सर्वदलीय बैठक
राष्ट्रपति भवन ( President House) के सांस्कृतिक केंद्र में जी 20 ( G20) की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। बैठक में मौजूद कई प्रमुख नेताओं ने इस मौके पर अपने विचार रखे और पीएम मोदी को आयोजन की बेहतरी से जुड़े सुझाव भी दिए।
सर्वदलीय बैठक में मौजूद रहे देश के ये प्रमुख नेता
उनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शामिल हुए थे। जी 20 की तैयारियों को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू जैसे देश के तमाम प्रमुख दलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
All Party Meeting में नहीं आए इन प्रमुख दलों के नेता
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के किसी नेता ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लिया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर में हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस सिलसिले में देखरेख के लिए वहीं मौजूद हैं।

क्या है G20? भारत में क्या है साल भर का कार्यक्रम
भारत ने एक दिसंबर को इंडोनेशिया (Indonesia) से बाली शहर में आधिकारिक रूप से जी 20 की अध्यक्षता (G-20 Presidency) ग्रहण की है। जी 20 संगठन दुनिया की विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले कई अहम देशों का एक अंतर- सरकारी प्लेटफॉर्म है। जी 20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। भारत की अध्यक्षता में दिसंबर, 2022 से 2023 तक कई शहरों में जी20 की 200 से ज्यादा बैठकों की मेजबानी किए जाने की योजना है। साल 2023 में 9- 10 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में जी 20 के प्रमुख नेताओं का एक शिखर सम्मेलन होने वाला है।