scorecardresearch

Weather Report: दिल्ली-NCR में अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा हाल

Weather Report : मंगलवार सुबह भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड का काफी असर दिखाई दिया। ठंड का असर इतना है कि एक बार फिर लोग गरम कपड़े निकालने पर मजबूर दिखाई दिए हैं।

Weather Report | IMD | Delhi
मंगलवार सुबह भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड का काफी असर दिखाई दिया। (Photo " ANI)

मौसम के मिजाज़ में अचानक बड़ा बदलाव हुआ है। देश के कई हिस्सों में हल्की और तेज बारिश की खबरे हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड का असर बढ़ा है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार को तेज बारिश हुई है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओले गिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 21 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।

बारिश के रहते मंगलवार सुबह भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड का काफी असर दिखाई दिया। ठंड का असर इतना है कि एक बार फिर लोग गरम कपड़े निकालने पर मजबूर दिखाई दिए हैं। हालांकि मंगलवर से देश के कई हिस्सों में बारिश में कमी आने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 21 मार्च से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की गतिविधि में उल्लेखनीय कमी आई है। हालांकि 22 मार्च तक पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Weather Report : उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त प्रभु एन.सिंह के अनुसार 21 मार्च के बाद मौसम ठीक हो जाएगा। उन्होने बताया कि ओलावृष्टि से ललितपुर जिले में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, फसल और संपत्ति दोनों को नुकसान हुआ है। कल के बाद सही से आकलन किया जाएगा कि कितना नुकसान हुआ है उसके बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी।

Weather Report : मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के कई शहरों में मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है। मंगलवार को राज्य का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है। वहीं 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने और धुंध भरी धूप खिली रहनी का पूर्वानुमान है।

Weather Report : राजस्थान

राजस्थान का मौसम फिलहाल सुधार के मूड में नहीं है। लगातार कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गयी है। कई इलाकों में ओले गिरने की वजह के रहते फसल को भारी नुकसान हुआ है। सरकार ने किसानों से वादा किया है कि वह हर तरह किसानों के साथ है। मौसम विभाग का कहना है कि 21 और 22 मार्च को राजस्थान में आंधी और बारिश में थोड़ी कमी दर्ज की जा सकती है

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 08:49 IST
अपडेट