Weather Update and Cold Wave : उत्तर भारत में आज घना कोहरा है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि सैटेलाइट तस्वीरों और उपलब्ध दृश्यता डेटा के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कई इलाकों में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे का असर यातायात पर साफ देखा जा सकता है। शहरों में जहां वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं, वहीं रेल व हवाई यातायात भी प्रभावित है।
IGI अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की वजह से तीन फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया है। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से दिल्ली, स्पाइस जेट की अहमदाबाद से दिल्ली और पुणे से दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली करीब 118 घरेलू फ्लाइट्स लेट हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली आने वाली तमाम ट्रेनें लेट चल रही हैं।
IMD के अनुसार, आज सुबह साढ़े पांच बजे पंजाब के बठिंडा, यूपी के आगरा और अमौसी (लखनऊ ) में विजिबिलिटी जीरो थी। इसके अलावा अमृतसर में विजिबिलिटी 25 मीटर, अंबाला में 25 मीटर, हिसार में 25 मीटर, दिल्ली के पालम में 50 मीटर, वाराणसी के बाबतपुर में 25 मीटर और बरेली में 50 मीटर विजिबिलिटी है।
IMD के अनुसार, आज सुबह साढ़े पांच बजे पंजाब के बठिंडा, यूपी के आगरा और अमौसी (लखनऊ ) में विजिबिलिटी जीरो थी। इसके अलावा अमृतसर में विजिबिलिटी 25 मीटर, अंबाला में 25 मीटर, हिसार में 25 मीटर, दिल्ली के पालम में 50 मीटर, वाराणसी के बाबतपुर में 25 मीटर और बरेली में 50 मीटर विजिबिलिटी है।
बात अगर अन्य शहरों की करें तो राजस्थान के गंगानगर में 25 मीटर, बिहार की राजधानी पटना में 50 मीटर, पूर्णिया और गया में 50 मीटर, भागलपुर में 25 मीटर जबकि यूपी के बहराइच और प्रयागराज में 50 मीटर विजिबिलिटी है।
दिल्ली में पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस
भारती मौसम विभाग ने सोमवार सुबह बताया कि पूरे उत्तर भारत में शीत लहर चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह राजधानी नई दिल्ली के सफदरगंज इलाके में न्यूनतम तामपान (Minimum Temperature) 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी के पालम इलाके में तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया।
15 जनवरी तक दिल्ली में स्कूल बंद (Schools Closed in Delhi)
राजधानी में ठंड के हालातों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद (Schools Closed) किया हुआ है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, सभी स्कूलों को सलाह दी गई है कि वो शीत लहर को देखते हुए 15 जनवरी तक कक्षाएं संचालित न करें।