scorecardresearch

अभी मौसम फसलों को पहुंचाएगा और नुकसान? IMD ने किसानों को दी यह सलाह

Farmer News: मौसम विभाग द्वारा किसानों को फसल के पौधे को गिरने से बचाने के लिए गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं करने को भी कहा गया है।

Kisan News, Farmer News, IMD Alert
IMD Forecast: मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश को देखते हुए किसानों को सलाह दी है (PTI Image)

Kisan News: उत्तर भारत के कई राज्यों में बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट हुई है। बेमौसम बारिश ने खतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को कहा कि बेमौसम बारिश और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हुई ओलावृष्टि से गेहूं सहित रबी (सर्दियों) की फसलों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन अभी राज्यों से इस बारे में रिपोर्ट नहीं मिली है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, WD की वजह से पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश और ओले गिरे हैं। IMD ने पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों को गेहूं और अन्य रबी फसलों की कटाई स्थगित करने की सलाह दी है। पक चुकी फसलों के मामले में आईएमडी ने किसानों को सलाह दी है कि वे कुछ राज्यों में जल्द से जल्द सरसों और चने जैसी फसलों की कटाई करें और सुरक्षित स्थानों पर उनका भंडारण करें।

किसानों को फसल के पौधे को गिरने से बचाने के लिए गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं करने को भी कहा गया है। गेहूं मुख्य रबी (सर्दियों) फसल है और देश के कुछ हिस्सों में इसकी कटाई शुरू हो चुकी है। सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के लिए रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है।

किसानों को हुआ कितना नुकसान?

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने PTI से बातचीत में कहा, “प्रदेश सरकारें राज्य आपदा राहत कोष के तहत धन का उपयोग कर रही हैं।” चौधरी ने कहा, “कुछ नुकसान हुआ है। हमें राज्य सरकारों से नुकसान के आकलन की रिपोर्ट नहीं मिली है।” मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकारें क्षति की मात्रा का आकलन करने के बाद रिपोर्ट जमा करती हैं तो केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के तहत मुआवजा प्रदान करेगी।

राजस्थान में गुरुवार से फिर सक्रिय होगा WD

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को एक नया WD सक्रिय होगा, जिससे जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर संभागों में एक दो दिन बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी। IMD ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। सोमवार की सुबह तक करौली जिले के महावीर जी में अधिकतम सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान बोली (सवाई माधोपुर), परबतसर (नागौर), रायपुर (पाली) में 4-4 सेमी जबकि टोंक में तीन सेमी बारिश दर्ज की गई। (भाषा)

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 17:13 IST
अपडेट