ICSI CSEET Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) बुधवार (18 जुलाई, 2023) को CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के रिजल्ट की घोषणा करेगा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
ICSI CSEET जनवरी सत्र की परीक्षा 7 और 9 जनवरी को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थीं। आज शाम को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे-
ICSI CSEET जनवरी 2023: स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए ‘Result of Company Secretary Executive Entrance Test’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आईडी और पासवर्ड लिखकर लॉग-इन करें।
स्टेप 4: इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा।
स्टेप 5: अब अपना स्कोर कार्ड यहां से डाउनलोड कर लें।
आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार, कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) परीक्षा को पास करना जरूरी है। बता दें कि आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी सत्र की परीक्षाएं 7 और 9 जनवरी को हुई थीं।
गौरतलब है कि सीएसईईटी परीक्षा से पहले आईसीएसआई ने 2 मॉक टेस्ट आयिजत किए थे, ताकि उम्मीदवार रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड और पैटर्न को आसानी से समझ सकें और उन्हें कोई परेशानी ना हो।