भारत की सीमा पर इन दिनों पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत को युद्ध की धमकी दी जा रही है। वहीं भारतीय सेना भी जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच भारतीय वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दरअसल इजरायल के साथ हुई SPICE-2000 बमों की डील के तहत इन बमों का तीसरा बैच शनिवार को भारत पहुंच गया। बता दें कि SPICE-2000 बम वो ही बम हैं, जो भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर बरसाए थे।
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने बीते जून माह में इजरायल के साथ 300 करोड़ रुपए की 100 स्पाइस-2000 बमों की डील की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान इन बमों के पेनीट्रेटर वर्जन का इस्तेमाल किया था। जो कि किसी बिल्डिंग की छत को भेदकर नीचे जाकर फटते हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक की सफलता को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने स्पाइस-2000 बमों के और आधुनिक वर्जन को ऑर्डर दिया था। ये आधुनिक वर्जन वाले बम किसी भी बिल्डिंग या बंकर को पूरी तरह से धवस्त कर सकते हैं। इन बमों को ‘Bunker Buster’ या Mark 84 भी कहा जाता है।
खबरों के अनुसार, मार्क -84 बम अगले कुछ हफ्तों में भारत आ सकते हैं। इसके साथ ही रडार को चकमा देने में सक्षम एंटी रेडिएशन मिसाइल भी इजरायल से आएंगी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरजेंसी प्रोविजन के तहत भारतीय वायुसेना और आर्मी ने भी पिछले कुछ महीनों के दौरान कई डील की हैं। इन डील्स के तहत वायुसेना ने रुस के साथ 200 करोड़ रुपए की कीमत की एंटी टैंक Strum Ataka मिसाइल का सौदा किया है।
इस मिसाइल के आने से भारतीय वायुसेना के एमआई-35 हेलीकॉप्टर्स की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। वहीं आर्मी ने भी फ्रांस के साथ एंटी टैंक गाइडेड स्पाइक मिसाइल की भी डील की है। भारतीय वायुसेना को इसके अलावा जल्द ही 33 नए लड़ाकू विमान भी मिल जाएंगे। जिनमें 21 मिग-29 और सुखोई 30 एमकेआई विमान शामिल हैं। मिग-29 के आधुनिक वर्जन को खरीदने के लिए भी बात चल रही है।