‘हमें करंट लगा है…’, हार पर बोले दिल्ली BJP चीफ मनोज तिवारी- किस हैसियत से जाऊं शाहीन बाग?
Delhi BJP Chief Manoj Tiwari Exclusive Interview to ABP News after Delhi Assembly Elections Results 2020: इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि चुनावी नतीजों से करंट लगा या नहीं? इसपर उन्होंने कहा कि 'करंट तो लगा ही है। मुझे लगता है कि हमें अपना मैनिफेस्टो थोड़ा पहले लाना चाहिए था, ताकि समय रहते उसे लोगों को पहुंचा सकें।

Delhi BJP Chief Manoj Tiwari Exclusive Interview to ABP News after Delhi Assembly Elections Results 2020 News in Hindi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार पर कहा है कि चेहरे के साथ न उतरना हार की वजह है। अगर चेहरे के साथ उतरते तो नतीजे कुछ और होते। उन्होंने एबीपी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पार्टी की हार पर खुलकर चर्चा की।
तिवारी ने इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह के ‘करंट’ लगने वाले बयान, शाहीन बाग में चल रहे संशोधित नागरिकता कानून और प्रचार के दौरान छाए चुनावी मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमें (बीजेपी) करंट लगा है।
इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि चुनावी नतीजों से करंट लगा या नहीं? इसपर उन्होंने कहा कि ‘करंट तो हमें लगा ही है। मुझे लगता है कि हमें अपना मैनिफेस्टो थोड़ा पहले लाना चाहिए था, ताकि समय रहते उसे लोगों को पहुंचा सकें। जो भी लोग शाहीन बाग भ्रम फैला रहे हैं उन्हें करंट लगने की बात कही गई थी। नेशनल रिजस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर कोई बातचीत नहीं हुई है। प्रधानमंत्री भी इस बात को साफ कर चुके हैं लेकिन शाहीन बाग के लोग इसपर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं।’
वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह शाहीन बाग क्यों नहीं जा रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं किस हैसियत से शाहीन बाग जाऊं। वहां मुझपर हमला हो सकता है इस वजह से मैं वहां नहीं जा रहा है। शाहीन बाग को हम आज भी सही नहीं मानते और न ही कल मानेंगे। मालूम हो कि शाहीन बाग को बीजेपी ने मुद्दा बनाया था। एक सभा में अमित शाह ने कहा था ‘दिल्ली वालों ईवीएम का बटन इतनी जोर से दबाना कि वोट यहां मिले और करंट शाहीन बाग में लगे।’
Delhi में हार पर बोले @ManojTiwariMP– ‘फिर से खड़ा होगा मनोज तिवारी’, @RubikaLiyaquat के साथ खास बातचीत
FULL Interview: https://t.co/CF7Kc8Hd0B pic.twitter.com/ccBlgGcCyu
— ABP News (@ABPNews) February 13, 2020
मालूम हो कि गत आठ फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज अपनी सत्ता बरकरार रखी। बीजेपी ने आठ सीटें जीती जबकि कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका।