चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ ने विशाखापत्तनम तट पर दे दी है दस्तक, 2 की मौत
हैदराबाद/भुवनेश्वर। चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ का कहर विशाखापत्तनम तट पर देखने को मिल रहा है। ‘हुदहुद’ विशाखापत्तनम तट से टकरा गया है, जिसके साथ ही तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश ने तबाही मचानी भी शुरू कर दी है। तटीय आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम जिलों में तूफान ‘हुदहुद’ से भारी बारिश हुई […]

हैदराबाद/भुवनेश्वर। चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ का कहर विशाखापत्तनम तट पर देखने को मिल रहा है। ‘हुदहुद’ विशाखापत्तनम तट से टकरा गया है, जिसके साथ ही तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश ने तबाही मचानी भी शुरू कर दी है। तटीय आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम जिलों में तूफान ‘हुदहुद’ से भारी बारिश हुई जिसमें अब तक दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई है।
विशाखापत्तनम में जहां एक शख्स की मौत इमारत की दीवार गिर जाने से हुई है तो वहीं श्रीकाकुलम जिले में एक पेड़ के गिरने से एक युवक की जान चली गई। आंध्र प्रदेश के तीन तटीय जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते बिजली की सप्लाई भी ठप हो गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App