Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता को लेकर सीडीएससी (CDSC) ने एक आंकड़ा जारी किया है। इसके आंकड़े के जारिए बताया गया है कि पीएम मोदी साल 2009 से लेकर 2022 तक गुजरात और देश में कितने लोकप्रिय हुए है। चलिए जानते हैं कि नरेंद्र मोदी (Naredra Modi) अब कितनी लोकप्रियता बढ़ी है और वह किन सालों में कितने लोकप्रिय रहे।
Prime Minister बनने के बाद तेजी बढ़ा Narendra Modi की लोकप्रियता का ग्राफ
सीडीएससी (CDSC) के जारी आंकड़े के अनुसार, साल 2009 में नरेंद्र मोदी देश में 2 प्रतिशत और गुजरात में 17 प्रतिशत लोकप्रिय थे। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ। इस साल नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता गुजरात में 49 प्रतिशत तो देश में 35 प्रतिशत रही। वहीं, साल 2019 में इसमें और बढ़ोतरी हुई। देश में 47 प्रतिशत और गुजरात में 68 प्रतिशत तक पहुंच गई। हालांकि, साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता में थोड़ी गिरावत देखने को मिली। ये गिरावट देश ही नहीं गुजरात में भी हुई। इस साल मोदी की लोकप्रियता देश में 44 प्रतिशत और उनके गृहराज्य गुजरात में 53 प्रतिशत रही।
Gujarat के विकास मॉडल पर देश की जनता से मांगा था वोट
दरअसल, नरेंद्र मोदी भारत का प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से गुजरात समेत पूरे देश में उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास मॉडल के नाम पर देश की जनता से वोट मांगा था। वहीं, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिली थी।
बीजेपी (BJP) ने गुजरात चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार (26 नवंबर) को पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda), सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) और राज्य पार्टी प्रमुख सीआर पाटिल (CR Paatil) की मौजूदगी में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए पार्टी का घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया। घोषणा पत्र के अनुसार, अगले पांच सालों में युवाओं को 20 लाख रोजगार (Employment) के अवसर प्रदान करने से लेकर सभी छात्राओं के लिए मुफ्त शिक्षा और एक एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल के गठन के साथ कई वादे किए हैं।
दो चरण में होंगे चुनाव (Election)
बता दें कि गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) का चुनाव (Election) दो चरणों (Two Phases) में होगा. पहल चरण (Phases) एक दिसंबर को और पांच दिसंबर (December) को दूसरे चरण के लिए मतदान (Voting) होगा। वोटिंग के नतीजे (Results) आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।